महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) त्‍योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए मुफ्त कोरोना वायरस बीमा (Coronavirus insurance) योजना लेकर आई है. इस त्योहारी पेशकश के तहत बोलेरो पिकअप सीरीज (Bolero pickup series) के साथ मुफ्त कोरोना वायरस बीमा मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके तहत वाहन स्वामी और उनके परिवार के सदस्यों (दो बच्चों तक) को 1 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक बीमा योजना का फायदा एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच Bolero pickup series की गाड़ी खरीद कर उठाया जा सकता है.

इसमें Pickup मैक्सी ट्रक, सिटी Pickup और कैंपर गाड़ियां शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक नई गाड़ी खरीदने से 9.5 महीने तक बीमा कवर रहेगा. M&M के VP सेल्‍स सतेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि Pickup के ग्राहकों को लगातार यात्रा करनी होती है. 

वे आसपास के लोगों से बातचीत से बच नहीं सकते हैं. इसलिए उन्हें बीमा कवर दिया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि उसने बीमा योजना के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (Oriental insurance company) के साथ समझौता किया है.

बता दें कि Mahindra and Mahindra ने बीते हफ्ते Thar को नए डिजाइन में पेश किया था. इस SUV की बुकिंग शुरू होने के 4 दिन के भीतर ही 9,000 बुकिंग मिल गई. कंपनी के मुताबिक पहले चरण में देश के 18 शहरों में ही उसकी बुकिंग शुरू हुई है. इन शहरों में SUV की टेस्ट ड्राइविंग और डेमो दिखाने की भी सुविधा है.

Zee Business Live TV

कंपनी के आटोमोटिव डिवीजन के CEO वीजे नाकरा के मुताबिक SUV के लिए टेस्ट ड्राइव सुविधा केवल 18 शहरों में ही उपलब्ध होने के बाद भी नई थार के लिए अब तक 9,000 की बुकिंग मिली है. यह इस वर्ग के वाहन के मामले में शानदार है.