बीते हफ्ते सबसे बड़ा इवेंट रहा देश का बजट. लेकिन बाजार को शायद उतना पसंद नहीं आया क्योंकि बजट के बाद बाजार में लगातार गिरावट छाई रही. लेकिन तिमाही नतीजों के दम पर कुछ-कुछ एक्शन भी देखने को मिला. तो एक्शन भरे बाजार में तगड़ी कमाई के लिए फिर तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. बीते हफ्ते वैसे तो शेयर बाजार में गिरावट ही दिखी लेकिन शुक्रवार के आते-आते बाजार में बढ़िया रिकवरी दिख गई थी. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ऐसे में बाजार से पैसा कमाने के लिए ब्रोकरेज कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुन सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने 5 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.

1. HDFC Bank 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Brokerage - Citi, Jefferies, Goldman Sachs 

Target Price - 2020, 1890, 1961

2. Bajaj Finance 

Brokerage - Jefferies, Citi, CLSA

Target Price - 7780, 8257, 9200

3. Axis Bank 

Brokerage - Macquarie, Jefferies, Nomura 

Target Price - 1420, 1500, 1485

4. Nestle 

Brokerage - Citi, CLSA, JP Morgan

Target Price - 2900, 2700, 2700

5. HUL 

Brokerage - Jefferies, Citi, Nomura

Target Price - 3130, 3150, 2850

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)