Bounce electric scooter: सिर्फ 499 रुपए में बुक कराइए रेट्रो लुक वाला ये शानदार मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माना बाउंस EV ने शनिवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को लेकर ऐलान किया. 2 दिसंबर से स्कूटर की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माना बाउंस EV ने शनिवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को लेकर ऐलान किया. कंपनी के मुताबिक 2 दिसंबर को उनकी कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतर जाएगा. लॉन्च के दिन से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी जबकि डिलीवरी की बात करें तो वो ग्राहकों को अगले साल तक मिलेगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अमाउंट सिर्फ 499 रुपए रखा है.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर मेड इन इंडिया है. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत में 'बैट्री एस सर्विस' ऑप्शन है. इसका मतलब हुआ कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना किसी बैट्री के भी खरीद सकते हैं.
बाउंस का बैट्री स्वैपिंग नेटवर्क
अब आपके मन में सवाल होगा कि बिना बैट्री कैसे कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर चल सकता है. तो हम आपको बता दें कि आप बाउंस कंपनी के स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करके आप इसे चला सकते हैं. इसके लिए बस आपको खाली बैट्री, बाउंस के स्वैपिंग नेटवर्क से फुल चार्ज बैट्री से बदलनी होगी. बिना बैट्री के स्कूटर खरीदने पर आपको 40 फीसदी तक ज्यादा सस्ता मिलेगा. ग्राहक एक दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह हटाई जा सकने वाली Li-on बैट्री के साथ भी स्कूटर खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट Li-on बैट्री होगी.
1.5 लाख से ज्यादा स्कूटर्स का उत्पादन
कंपनी के मुताबिक वो सालाना 1.80 लाख तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट राजस्थान के भिवाड़ी में मौजूद है. कंपनी की योजना है कि वो इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में अगले साल तक 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसके लिए वो देश के दक्षिणी भाग में अपना प्लांट खोलने की योजना बना रही है.
इस साल बाउंस ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी कंपनी का विस्तार करते हुए 22मोटर्स में 100 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. ये डील 70 लाख अमेरिकी डॉलर की थी. इस डील के तहत बाउंस ने 22मोटर्स ने राजस्थान के भिवाड़ी में मौजूद प्लांट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का भी अधिग्रहण किया था.