'चल मेरी लूना...' खर्चा कम, मजबूती ज्यादा, इस बार EV अवतार में आ रही है आपकी Luna, पूरी तरह होगी Make In India
EV Luna जल्द सड़कों पर दौड़ने को तैयार है. यह काफी किफायती और मजबूत होगा. कंपनी के सीईओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
'चल मेरी लूना...' खर्चा कम, मजबूती ज्यादा, इस बार EV अवतार में आ रही है आपकी Luna, पूरी तरह होगी Make In India
'चल मेरी लूना...' खर्चा कम, मजबूती ज्यादा, इस बार EV अवतार में आ रही है आपकी Luna, पूरी तरह होगी Make In India
Kinetic e-Luna: काफी समय पहले जब लोग महंगी बाइक नहीं खरीद पाते थे तब काइनेटिक लूना लेना उनका सपना होता था. क्योंकि ये काफी किफायती रेंज में उपलब्ध था. या यूं कहें कि 50 साल पहले 1972 में जब यह लॉन्च हुआ था तब यह हर घर की पसंद हुआ करता था. इसके बाद जैसे- जैसे कंपनियों ने नए मॉडल मार्केट में लाना शुरू किया तब लूना का प्रोडक्शन साल 2000 में रोक दिया गया. लेकिन अब फिर से Luna EV का नया अवतार अब सड़कों पर दौड़ने को तैयार है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत...
कंपनी की सीईओ ने दी जानकारी
Luna कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! "चल मेरी लूना" और और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें...आप सही हैं...यह "ई लूना!!!" है.
A blast from the past!! “Chal Meri Luna” and it’s creator.. my father, Padmashree Mr. Arun Firodia!
— Sulajja Firodia Motwani (@SulajjaFirodia) May 29, 2023
Watch this space for something revolutionary & exciting from Kinetic Green….u r right …it’s “e Luna!!! ❤️@KineticgreenEV @ArunFirodia @MHI_GoI @PMOIndia @ficci_india @IndianIfge pic.twitter.com/4Nh9IHZdm2
Affordable Range में तैयार किया जा रहा
कंपनी का कहना है कि ये नया मॉडल काफ Affordable Range में तैयार किया जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग दूसरे क्वार्टर सम्भव है. इस कंपनी को 50 साल पहले लॉन्च किया गया था. कंपनी पुराने ब्रांड को लेकर आगे बढ़ रही है. इसको लेकर उद्योग मंत्रालय से सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है. FAME सब्सिडी के लिए कंपनी ने आवेदन किया है. अगले हफ्ते तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है. पायलट के तौर पर Luna EV का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसको लेकर कंपनी बड़े पैमाने पर उत्पादन की स्ट्रेटजी तैयार कर रही है.
Luna थी लोगों की पहली पसंद
कंपनी ने बताया कि 50 साल पहले पेट्रोल इंजन से चलने वाली Kinetic Luna लोगों को काफी पसंद आती थी. इसमें उस समय 50 सीसी का इंजन मिलता था. कंपनी ने इसकी 2000 यूनिट्स प्रतिदिन तक बेची है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी ने इसे मात्र 2000 में लॉन्च की थी. आगे चलकर इसे कई नाम और अलग-अलग वेरिएंट से बेचा गया.
05:55 PM IST