JAWA Motorcycle News: जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle)के फैंस के लिए अच्छी खबर है. आप अब कंपनी की दो बाइक-Jawa 42 और येज्डी रोडस्टर को नए कलर में पेश किया है. इसके साथ ही कस्टमर्स को अब इन दोनों बाइक में ज्यादा कलर ऑप्शन मिलेंगे. जावा 42 बाइक (Jawa 42) को आप अब कॉस्मिक कार्बन कलर में भी खरीद सकते हैं. इस कलर वाली जावा 42 बाइक पर आपको स्पोर्ट्स स्ट्रिप देखने को मिलेगा. साथ ही अब येज्डी रोडस्टर भी नए कलर क्रिम्सन डुअल टोन (Crimson Dual Tone) में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में अपने 100 टच प्वाइंट भी खोलेगी. आप चाहें तो दोनों बाइक को खरीदने से पहले टेस्ट राइड भी ले सकते हैं. 

बाइक की बुकिंग और कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा जावा 42 बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत  लाख रुपये है. आप चाहें तो इस बाइक की 5000 रुपये देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर विजिट कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. यह बाइक अब कुल चार कलर में उपलब्ध है. येज्डी रोडस्टर डुअलटोन क्रिम्सन फिनिश वाली बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,03,829 रुपये है. इस बाइक की बुकिंग भी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.yezdi.com/ पर विजिट कर 5000 रुपये में कर सकते हैं. 

Jawa 42 बाइक का जानें दम

जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) की जावा 42  (Jawa 42) बाइक में 294.72cc इंजन लगा है, जो 20.1 kw का मैक्सिमम पावर देता है और 26.84nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक की व्हीलबेस 1369mm है. 

नए कलर में Yezdi Roadster बाइक कर देगी इम्प्रेस्ड

नए कलर क्रिम्सन डुअल टोन के साथ ही अब येज्डी रोडस्टर (Yezdi Roadster) कुल छह कलर में उपलब्ध है. इस बाइक में 334cc, SINGLE CYLINDER, 4 STROKE, LIQUID COOLED, DOHC इंजन लगा है जो 21.80kW का मैक्सिमम पावर देता है और 28.95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.बाइक की व्हीलबेस 1440mm है. बाइक का कुल वजन 194 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें