Hero MotoCorp ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 दिसंबर से इतने महंगे हो जाएंगे बाइक-स्कूटर
Hero MotoCorp hike prices: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टू-व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. हर रेंज की बाइक और स्कूटर के कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. नई कीमतें 1 दिसंबर 2022 से लागू होगी.
Hero MotoCorp hike prices: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर (Two-Wheeler) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. हर रेंज की बाइक और स्कूटर के कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी.
1 दिसंबर से लागू होगी नई कीमतें
नई कीमतें 1 दिसंबर 2022 से लागू होगी. Hero MotoCorp के मुताबिक, इंफ्लेनरी कॉस्ट की वजह से बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ी है.
ये भी पढ़ें- Pravaig ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी Defy, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में चलेगी 500 KM
फाइनेंस का नया विकल्प
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा, हमारी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी की जरूरत समग्र मुद्रास्फीति लागत के कारण है. हम ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस प्रदान करना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, हमने एक्सिलरेटेड सेविंग्स प्रोग्राम भी शुरू किए हैं, जो हमें किसी और लागत प्रभाव को ऑफसेट करने और मार्जिन में सुधार लाने में मदद करेंगे. आगे बढ़ते हुए आर्थिक संकेतक मांग में बढ़ोतरी के अनुकूल है और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली तिमाहियों में उद्योग की मात्रा बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें