Ducati bike price hike: इटालियन सुपरबाइक मैनुफैक्चरर डुकाटी (Ducati India) ने सोमवार को कहा कि वह 1 जनवरी से भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, कंपनी ने बढ़ोतरी Ducati bike price hike from January 2023)कितनी होगी, इसे बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डुकाटी इंडिया ने 1 जनवरी, 2023 से एक्स-शोरूम कीमत पर प्रभावी होने के लिए अपनी पूरे मोटरसाइकिल (Ducati India bikes) रेंज पर कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लग्जरी बाइक मैनुफैक्चरर ने एक बयान में कहा, कंपनी कुछ समय से लागत वहन कर रही है, लेकिन अब कच्चे माल, उत्पादन और रसद से संबंधित लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में संशोधन के माध्यम से बढ़ोतरी करनी होगी.

और मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी

खबर के मुताबिक, नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता में डीलरशिप में संशोधित कीमतें बाइक के सभी मॉडलों और वेरिएंट के लिए लागू होंगी. कंपनी (Ducati) ने यह भी कहा कि वह भारत के लिए प्रतिबद्ध है और घरेलू बाजार में वैश्विक स्तर पर अनवील की गई सभी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी. 

हाल में पेश हुई है 17.91 लाख की बाइक

प्रीमिमय बाइक मैनुफैक्चरर डुकाटी (Ducati India) ने हाल ही में भारत में अपनी प्रीमियम बाइक डुकाटी डेसर्टएक्स  (Ducati DesertX) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 17.91 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. यह बाइक एडवेंचर को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए बेहद खास है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें