बाइक-टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो ने कहा कि उसने लॉकडाउन 4.0 के लिए सरकार द्वारा घोषित नए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 11 राज्यों के 39 शहरों में सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी के लिए बाइक टैक्सी सर्विस ग्रीन और ऑरेंज जोन में चालू होंगी, क्योंकि लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगी हुई है.

कंपनी ने कहा कि वह इन-ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न शहरों की स्थिति और सुरक्षा निर्देशों के बारे में अपडेट करती रहेगी.

'कैप्टन्स' (captains) यानी ड्राइवरों को राइड स्वीकार करने के लिए ऑन-ड्यूटी जाने से पहले आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा और उन्हें हर समय मास्क पहनना होगा. इसके अतिरिक्त हेलमेट के साथ-साथ सैनिटाइजर, हेयर नेट रखना जरूरी होगा.

कैप्टन को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और नियमित अंतराल पर अपनी बाइक को साफ करने के लिए भी कहा गया है, खासतौर से ग्राहकों के बोडिर्ंग से पहले पीछे की सीट।

इस बीच ग्राहक अपना राइड पूरा करने के बाद, कैप्टन द्वारा मास्क न पहनने या सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने के बारे में फीडबैक दे सकते हैं.

टैक्सी में एक सवारी

देश में लागू लॉकडाउन 4.0 में काफी हद तक छूट दी गई हैं. नई गाइडलाइन्स के बाद अब राज्य सरकारें अपनी-अपनी ओर से दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली में टैक्सी, ऑटो और कैब को शर्तों के साथ इजाजत दे दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दिल्ली में ऑटो, ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा सिर्फ एक सवारी के साथ चल सकते हैं. वहीं, टैक्सी, कैब, ग्रामीण सेवा या फटाफट सेवा में दो ही सवारी बैठ सकती हैं.  टू व्हीलर पर सिर्फ एक व्यक्ति, कार में सिर्फ दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं. हर किसी का मास्क पहनना जरूरी है.