बाइक में क्लच प्लेट खास रोल निभाती है, अगर बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है. बाइक की क्लच प्लेट बाइक चलाने वाले पर भी निर्भर करता है. बाइक चलाते समय क्लच प्लेट का ध्यान नहीं रखते, जिससे वो घिसने लग जाती है और बाइक चलने में दिक्कत करती है. बार बार क्लच प्लेट बदलवाने में परेशानी तो होती है, साथ में जेब भी ढीली करनी पड़ती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपकी किन गलतियों के वजह से क्लच प्लेट जल्दी घिसता है और आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.

1. झटके से ना छोड़ें क्लच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर देखने में आता है कि लोग हाई स्पीड के अंदर गाड़ी चला रहे होते हैं और गाड़ी को तुरंत रोकने के लिए ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं. जोकि सही नहीं है. सही तरह से ब्रेक लगाने के लिए पहले बाइक को कम स्पीड में लेकर आएं और फिर क्लच का उपयोग करते हुए ब्रेक लगाएं. 

2. सही समय पर बदलें गियर

बाइक चला रहे हैं और गियर बदलना है तो इसका भी एक सही समय होता है. ट्रैफिक में कुछ लोग बाइक चलाते समय गियर नहीं बदलते है, जिसकी वजह से क्लच प्लेट खराब होती है. बाइक चलाते समय स्पीड के मुताबिक, गियर को बदलना चाहिए. अगर बाइक तेज स्पीड में है तो ऊपर के गियर में शिफ्ट करें और कम स्पीड पर नीचे के गियर में बाइक चलाएं. 

3. क्लच और रेस में रखें बैलेंस

अक्सर देखने में आया है कि लोग बाइक चलाते समय हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं या कई बार क्लच दबाकर रेस देते हैं. ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के ख़राब होने की चांस पूरी तरह बन जाते हैं. इतना ही नहीं क्लच प्लेट जल सकती हैं. और लगातार इस तरह से बाइक चलाने पर क्लच प्लेट पूरी तरह से खराब हो जाएगी.

4. सही इंजन ऑयल ही डलवाएं

बाइक में गलत इंजन ऑयल डलवाने से भी क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाते हैं. बाइक में स्कूटर का इंजन ऑयल या स्कूटर में बाइक का इंजन ऑयल डलवाने की गलती न करें. हमेशा वही इंजन आयल डलवाएं जिसका इस्तेमाल करने की सलाह कंपनी देती है. सही मात्रा में इंजन ऑयल न भरवाने या लंबे समय तक इंजन ऑयल नहीं बदलवाने से भी क्लच प्लेट घिस जाते हैं.

5. सही रूट चुनें

वैसे तो जाम की समस्या हर जगह है लेकिन गूगल मैप का इस्तेमाल करके आपको साफ रास्तों पर पता चल जाएगा. ऐसे में आप खाली रोड पर बाइक चलायें इससे क्लच का इस्तेमाल कम होगा. इसके अलावा गाड़ी को कभी कम या कभी ज्यादा की स्पीड से न चलायें साथ ही हैवी लोड भी कैरी करने से बचें क्योंकि इससे भी क्लच प्लेट पर असर पड़ता है.