Bike Care Tips: बाइक को चलाने के लिए बाइक के पार्ट्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए. बाइक के वैसे तो सभी पार्ट्स बहुत अहम होते हैं लेकिन बाइक की क्लच प्लेट का खास ख्याल रखना जरूरी है. बाइक की क्लच प्लेट एक ऐसा पार्ट है, जो फ्लाईव्हील, प्रेशर प्लेट और खुद में फ्रिक्शन पैदा करती है. इसी फ्रिक्शन का इस्तेमाल बाइक को चलाने में किया जाता है. ऐसे में बाइक में क्लच प्लेट खास रोल निभाती है, अगर बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में कई बार लोग बाइक चलाते समय क्लच प्लेट का ध्यान नहीं रखते, जिससे वो घिसने लग जाती है और बाइक चलने में दिक्कत करती है. ऐसे में क्लच प्लेट (Clutch Plate) को लंबे समय तक चलाने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं. 

सही समय पर बदलें गियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक चला रहे हैं और गियर बदलना है तो इसका भी एक सही समय होता है. ट्रैफिक में कुछ लोग बाइक चलाते समय गियर नहीं बदलते है, जिसकी वजह से क्लच प्लेट खराब होती है. बाइक चलाते समय स्पीड के मुताबिक, गियर को बदलना चाहिए. अगर बाइक तेज स्पीड में है तो ऊपर के गियर में शिफ्ट करें और कम स्पीड पर नीचे के गियर में बाइक चलाएं. 

ब्रेक का इस्तेमाल ध्यान से करें

कई स्थितियों में देखा गया है कि लोग बाइक को रोकने के लिए तुरंत ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं. बाइक तेज स्पीड में है और अचानक रोकने के लिए ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में क्लच प्लेट और ब्रेक खराब होने की समस्या आ जाती है. लेकिन इससे बचने के लिए पहले बाइकी की स्पीड को कम करें और रोकने के लिए क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करें. 

झटके से ना छोड़ें क्लच

कई बाइक चालक गियर बदलते समय क्लच को छोड़ देते हैं. ऐसा करने से भी बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है. हालांकि इससे क्लच प्लेट एकदम खराब नहीं होगी लेकिन बार-बार अगर ये गलती दोहराई जाएगी तो हो सकता है कि क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाए. 

सही इंजन ऑयल का करें इस्तेमाल 

बाइक में हमेशा सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. बाइक में कभी भी स्कूटर या स्कूटर में बाइक के इंजन ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अपनी बाइक में वही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, जो कंपनी ने बताया है. गलत इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने से भी बाइक के क्लच प्लेट में खराबी आ जाती है.