भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की डेट आ गई सामने; दिल्ली-NCR में होगा आयोजन, ये कंपनियां ले सकती हैं हिस्सा
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल जनवरी में आयोजित होगा. इसके लिए 17 से 22 जनवरी की तारीख को फाइनल किया गया है. इस बार भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 दिल्ली-एनसीआर में होगा.
Bharat Mobility Global Expo 2025 Date: भारत के फ्लैगशिप मोटर शो ऑटो एक्सपो 2025 की आधिकारिक डेट सामने आ गई है. ये कार्यक्रम भारत मोबिलिटी के तहत अगले साल आयोजित होगा. बता दें कि भारत मोबिलिटी भारत सरकार का मोबिलिटी संबंधित ट्रेड शो, जिसके तहत सभी प्लेटफॉर्म एक साथ आते हैं. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल जनवरी में आयोजित होगा. इसके लिए 17 से 22 जनवरी की तारीख को फाइनल किया गया है. इस बार भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 दिल्ली-एनसीआर में होगा. इस बार दिल्ली एनसीआर की 3 जगहों पर एक साथ होने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर होगा आयोजन
बता दें कि अगले साल 17-22 जनवरी के बीच भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कंवेन्शन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ होगा.
कॉमर्स मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ऑटो कंपोनेंट्स, टायर्स, बैटरी और स्टोरेज कंपोनेंट्स, सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड समेत कई इंडस्ट्री भाग लेने वाली हैं.
ऑटो एक्सपो 2023 में इन कंपनियों ने लिया था हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार्यक्रम में EEPC इंडिया, SIAM, ACMA, ATMA, IESA, NASSCOM, ICEMA, Invest India, CII, FICCI और ASSOCHAM जैसी इंडस्ट्री हिस्सा लेंगी. सियाम के प्रेसिडेंट राजेशन मेनन ने कहा कि ऑटो एक्सपो का लास्ट एडिशन 11-18 जनरवरी 2023 को हुआ था. ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में लीडिंग ऑटोमेकर्स, जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन, निसान कंपनियां हिस्सा लेंगी. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो और लग्जरी कार मेकर्स Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी कंपनियों ने हिस्सा नहीं लिया था.
हालांकि, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 का आयोजन 1-3 फरवरी के बीच आया था. मंत्रालय ने कहा कि 2025 में सेक्टोरल सेशन, बिजनेस फोरम, सीईओ कॉन्क्लेव, मीडिया के साथ बातचीत और दूसरे बिजनेस संबंधित कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी शामिल किया जाएगा.
12:32 PM IST