Bharat Mobility Auto Expo में इस कंपनी ने पेश किए इलेक्ट्रिक ट्रक और बस, मॉडर्न लॉजिस्टिक का मिलेगा सपोर्ट
Bharat Mobility Auto Expo 2024: कंपनी ने भारत के इस बड़े और पहले ग्लोबल ऑटो एक्सपो में अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश किया है. इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक, LNG+CNG ट्रैक्टर, आयशर मोटर्स ईवी बस, वॉल्वो ट्रक, वॉल्वो बस शामिल है.
Bharat Mobility Auto Expo 2024: वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर VE कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में अपने कई प्रोडक्ट्स को शोकेस किया है. कंपनी ने भारत के इस बड़े और पहले ग्लोबल ऑटो एक्सपो में अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश किया है. इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक, LNG+CNG ट्रैक्टर, आयशर मोटर्स ईवी बस, वॉल्वो ट्रक, वॉल्वो बस और इसके अलावा इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स को शोकेस किया है. ये सारे व्हीकल्स बिजनेस और प्लेनट को सपोर्ट करने के लिए तैयार किए गए हैं. बता दें कि वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर VE कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल पूरे हो चुके हैं.
भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पेश हुए ये व्हीकल्स
1. भारत का पहला 5.5 टन इलेक्ट्रिक ट्रक. ट्रक का नाम है Eicher Pro 2055 EV. ये ट्रक कमर्शियल तौर पर सितंबर 2023 से उपलब्ध है. ये डिलिवरी ट्रक सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए काफी है और ग्रीन ई-कॉमर्स को बढ़ावा देता है.
2. इसके अलावा आयशर मोटर्स Eicher Pro 8055 dual fuel LNG+CNG ट्रैक्टर को शोकेस किया है. ये लंबी दूरी के ट्रांसपोर्ट के लिए उपलब्ध किए जाएंगे. इस ट्रैक्टर के जरिए आसानी से एलएनजी और सीएनजी गैस के बीच स्विच किया जा सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
3. Eicher Pro 12 मीटर ईवी बस को भी शोकेस किया गया. अधिकारियों और फैक्ट्री के स्टाफ ट्रांसपोर्ट के लिए इसका इस्तेमाल होता है. ये व्हीकल्स ट्रांसपोर्ट फैक्ट्री वर्कर्स और ऑफिस एप्लॉज़ के लिए कंफर्ट देते हैं.
4. आयशर मोटर्स के प्रोडक्ट्स के अलावा वॉल्वो ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स को शोकेस किया. इसमें वॉल्वो ट्रक शामिल है. ये ट्रक भी लंबी अवधि में ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये इलेक्ट्रिक ट्रक है और बिना डीजल के चलता है. आज शोकेस हुए प्रोडक्ट ने 3 महीने में मात्र 45000 किमी की यात्रा कवर कर चुका है.
5. इसके अलावा वॉल्वो ने 15m Volvo 9600 लग्जरी कोच को भी शोकेस किया. ये प्रोडक्ट Volvo 9600 platform पर तैयार किया गया है. ये फर्स्ट क्लास लग्जरी सीटर एक्सपीरियंस देता है. ट्रैवल और टूरिज्म के लिहाज से इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है.
6. एक्सपो में Eicher Hydrogen IC इंजन को भी शोकेस किया गया. ये सरकार की ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के साथ जुड़ा है और जीरो टेल पाइल एमिशन के रास्ते का वादा करता है.
7. इस एक्सपो में इस कंपनी की ओर से ग्लोबल OEMs को सप्लाई किए गए इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स को भी शोकेस किया गया है. ये सभी व्हीकल्स सपोर्ट सॉल्यूशन्स के साथ ज्यादा वेरायटी भी प्रोवाइड करते हैं.
इस मौके पर VE Commercial Vehicles के एमडी और चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने कहा कि 15 साल पूरा होने के मौके पर हमने टेक्नोलॉजी क्षमताओं को डेवलेप किया है. इन क्षमताओं के तहत हमने वर्ल्ड क्लास मेड इन इंडिया ट्रक, बस, इंजन और कंपोनेंट्स को शोकेस किया है.
05:01 PM IST