BH-Series: सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने भारत सीरीज (BH-Series) के रजिस्ट्रेशन मार्क संबंधी नियमों में संशोधनों को अधिसूचित करने के लिए एक नोटिफिकेशन जीएसआर 879(ई) जारी की है. BH Series के दायरे को और बढ़ाने और उसमें सुधार लाने के प्रयासों के तहत मंत्रालय ने नये नियमों को प्रस्तावित किया है. बता दें कि 26 अगस्त, 2021 को केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में 'BH Series' नामक एक नया रजिस्ट्रेशन मार्क शामिल किया गया है. यह 15 सितंबर, 2021 से लागू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BH Series के तहत गाड़ी के मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने और वहां ट्रांसफर होने पर गाड़ियों के दोबारा से रजिस्ट्रेशन से मुक्त करती है. इसे स्वैच्छिक आधार पर चार या अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी कार्यालयों या निजी संगठनों के कार्यालयों में काम करने वाले नागरिकों के लिए पेश किया गया है. केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 का कार्यान्वयन राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के कार्यक्षेत्र में है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत, लाखों में होगी कमाई

BH सीरीज रजिस्ट्रेश के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आवेदक अपने आधिकारिक आईडी कार्ड के आधार पर बीएच सीरीज (BH Series) सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर  के कर्मचारियों को एक वर्किंग सर्टिफिकेट देना जरूरी है, जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि उनके संगठन के कार्यालय 4 या अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.

इस समय बीएच सीरीज (BH Series) के तहत केवल नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हालांकि, मंत्रालय ने 04 अक्टूबर, 2022 को भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन मार्के को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन करने के लिए एक  ड्राफ्ट नोटिफिकेशन G.S.R. 672 (ई) जारी किया था, जिसमें रेगुलर रजिस्ट्रेशन मार्क वाले वाहनों को भी BH Series रजिस्ट्रेशन मार्क में बदला जा सकता है. BH Series रजिस्ट्रेशन मार्क के लिए पात्र नागरिक टैक्स का भुगतान कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

BH Series में हुए ये बड़े बदलाव

  • अब बीएच सीरीज (BH Series) रजिस्ट्रेशन मार्क गाड़ियों की बिक्री उनका मालिक बीएच सीरीज मार्क के योग्य या अयोग्य किसी अन्य व्यक्ति को भी कर सकता है.
  • जिन गाड़ियों पर अभी सामान्य रजिस्ट्रेशन मार्क मौजूद है, उन वाहनों को भी BH Series रजिस्ट्रेशन मार्क में बदला जा सकता है. इसके लिये अपेक्षित टैक्स का भुगतान करना होगा, ताकि लोग BH Series मार्क के लिये पात्र बन जाएं
  • लोगों की जीवन सुगमता के लिये नियम 48 में संशोधन का प्रस्ताव है, ताकि लोगों को अपने घर या ऑफिस पर बीएच सीरीज के लिए अप्लाई करने की सुविधा मिल सके.
  • दुरुपयोग की रोकथाम को और मजबूत बनाने के लिये निजी सेक्टर के कर्मचारियों द्वारा वर्किंग सर्टिफिकेट देना होगा.
  • अपने ऑफिशियल Identity Card के अलावा सरकारी कर्मचारी अब अपने सर्विस सर्टिफिकेट (Service Certificate) के आधार पर भी BH series रजिस्ट्रेश मार्क प्राप्त कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें