Bajaj Pulsar N150 Launched in India: देश की दिग्गज 2 व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Bajaj Auto ने पल्सर के दीवानों के लिए एक खुशखबरी दी है. कंपनी ने पल्सर पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट को शामिल कर दिया है. कंपनी ने आज (26 सितंबर) को Pulsar N150 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, ये पल्सर पोर्टफोलियो (Pulsar Portfolio) को बढ़ाने में परफेक्ट एडिशन है. कंपनी ने इस बाइक में 150cc का इंजन दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल ABS भी दिया है. ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल में ये फीचर काम आता है. यहां नए अवतार में लॉन्च हुई Pulsar N150 की कीमत समेत सारी जानकारी लेते हैं. 

Bajaj Pulsar N150 की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस बाइक को 1.18 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. ये बाइक तीन स्ट्राइकिंग कलर्स के साथ आती हैं. इसमें Racing Red, Ebony Black और Metallic Pearl White शामिल है. 

Bajaj Pulsar N150 में इंजन

कंपनी ने इस बाइक में 150 सीसी का इंजन दिया है, जो 14.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 13.5 nM का टॉर्क जनरेट करता है. राइडर सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल ABS दिया है, जो ब्रेकिंग कंट्रोल और ट्रैक्शन का सपोर्ट देता है. 

Pulsar N150 के फीचर्स

कंपनी ने नई पल्सर नए बेंचमार्क के साथ लॉन्च की है. कंपनी ने बाइक में कटिंग एज फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा सेगमेंट फर्स्ट LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स दिए हैं. ये बाइक 45-50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. बता दें कि Pulsar 150 भी यही माइलेज देने का दावा करती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें