बजाज ऑटो ने Pulsar 180F को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 87,450 रुपए है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह मॉडल Pulsar 180 Neon के तौर पर लिस्‍ट है और यह नियॉन ऑरेंज कलर थीम में ही उपलब्‍ध होगा. Pulsar 180F मॉडल काफी कुछ 220F से मिलता-जुलता है. लेकिन इंजन पल्‍सर 180 का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक Pulsar 180F नियॉन ऑरेंज का बेस कलर मैट ग्रे है. लोगो पर ऑरेंज फिनिश दिया गया है. यह फिनिश बाइक के अन्‍य हिस्‍सों में भी किया गया है. इंजन 178.66 CC का है. यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक इंजन है, जो 17.02 PS पॉवर जनरेट करता है. इसका rpm 8500 है. गियर बॉक्‍स 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स है. ब्रेक डिस्‍क 260 mm का है. रियर में 230 mm डिस्‍क ब्रेक है.

Pulsar 180F में कंपनी ABS सिस्‍टम नहीं दे रही है. हालांकि अन्‍य मॉडलों में यह तकनीक दी गई है. क्‍योंकि सरकार ने 1 अप्रैल से ABS को अनिवार्य बनाया है. उम्‍मीद है कि कंपनी इस माह के बाद आने वाले मॉडल में ABS तकनीक दे. उसकी कीमत मौजूदा पेश मॉडल से कुछ ज्‍यादा होगी.

Pulsar 180F के अलॉय व्‍हील 17 इंच के हैं जबकि बाइक की लंबाई 2035 mm, ऊंचाई 115 mm और चौड़ाई 765 mm है. बाइक का वजन 151 किलो है. फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर की है.