बजाज इलेक्ट्रिक Chekat की सितंबर तिमाही से डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद, दो वेरिएंट में होगी उपलब्ध
Bajaj Electric Chetak Delivery: इलेक्ट्रिक चेतक के दो वेरिएंट चेतक प्रीमियम और चेतक अर्बन मार्केट में उपलब्ध होंगे.
लेक्ट्रिक चेतक में फुली कनेक्टेडर राइडिंग का अनुभव मिलेगा. (File Image)
लेक्ट्रिक चेतक में फुली कनेक्टेडर राइडिंग का अनुभव मिलेगा. (File Image)
Bajaj Electric Chetak Delivery: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Electric Chetak) की डिलिवरी सितंबर तिमाही से शुरू कर सकती है. कस्टमर्स के जबरदस्त रिस्पांस के चलते कंपनी ने इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक चेतक की बुकिंग रोक दी थी. बजाज की 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. बजाज ने लंबे अरसे बाद अपनी पॉपुलर स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया था. इसके दो वेरिएंट चेतक प्रीमियम (Chetak Premium) और चेतक अर्बन (Chetak Urbane) मार्केट में उपलब्ध होंगे.
पीटीआई के मुताबिक, बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने पिछली बार शेयरधारकों को संबोधित करते कहा था, ''2020 की शुरुआत में जब चेतक की बुकिंग शुरू हुई थी, तक कोविड19 के चलते सप्लाई चेन में आई दिक्कत के चलते रोकना पड़ा था. इसके बाद 13 अप्रैल 2021 को इसकी ऑनलाइन बुकिंग दोबारा शुरू हुई, जिसे जबरदस्त रिस्पांस के चलते महज 48 घंटे में रोकना पड़ा.'' बजाज ऑटो ने रिपोर्ट में बताया कि आइकॉनिक मॉडल इलेक्ट्रिक चेतक की डिलिवरी फाइनेंशियल ईयर 2022 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है.
सिंगल चार्ज में 95 km तक सफर
बजाज ऑटो ने कहा है कि बजाज ऑटो में 'IP67' रेटेड हाईटेक लीथियम ऑयन बैटरी लगी है. इसे एक स्टैंडर्ड 5 एम्पीयर के इलेक्ट्रिक आउटलेट पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इको मोड पर यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किमी तक का सफर तय कर सकती है. इसमें ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है, जो चार्जिंग और डिस्चार्जिंग को कंट्रोल करता है.
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक चेतक में फुली कनेक्टेडर राइडिंग का अनुभव मिलेगा. इसमें डाटा कम्युनिकेशंस, सिक्युरिटी और यूजर अथंटिकेशन जैसे मोबिलिटी सॉल्यूशन दिए गए हैं. चेतक का प्रोडक्शन बजाज के पुणे के चाकन प्लांट में किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
05:21 PM IST