वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री मई में अच्छी रही. कंपनी का मानना है कि यह परिणाम अनुमान से कहीं अधिक ही हैं. मई में बाइक की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3.65 लाख यूनिट हुई. मई में कुल बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 4.19 लाख यूनिट रही. इसी तरह, घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2.35 लाख यूनिट हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री नतीजों पर बजाज ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा कहते हैं कि हमने पिछले एक साल में एक खास सेगमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. इसके तहत नए प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं. उनका कहना है कि कुछ सेगमेंट ऐसे होते हैं जो खूब चलते हैं तो कोई बिल्कुल नहीं चलता. 

हम अपने एक खास सेगमेंट पल्सर पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. दो साल पहले हम पल्सर सेगमेंट में महीने में 50-60 हजार यूनिट की बिक्री करते थे, अब हम 80-90 हजार यूनिट हर महीने बेचते हैं. प्लेटिना और पल्सर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर शर्मा ने कहा कि केटीएम के साथ मिलकर कंपनी काम कर रही है. आपको पता है कि बजाज का केटीएम में वर्ष 2007-08 से ही 48 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है. केटीएम के साथ बजाज ऑटो की रणनीतिक साझेदारी है. दोनों के बीच की इस साझेदारी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. केटीएम पिछले दिनों दुनिया की टॉप प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बना. उसने हार्ले डेविडशन इसमें बजाज की भी बड़ी भूमिका निभाई.

शर्मा ने कहा कि केटीएम के साथ मिलकर हमलोग यह कोशिश कर रहे हैं कि हाई परफॉरमेंस बाइक्स में हम इलेक्ट्रिक का विकल्प दे सकें. उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को थोड़ा अपग्रेड करना चाहते हैं ज्यादा नहीं.