Bajaj Auto से लेकर M&M तक, जानें साल के आखिरी महीने कैसी रही इन ऑटो कंपनियों की बिक्री
Bajaj Auto, M&M and Escorts Auto Sales: दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. कई ऑटो कंपनियों ने दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को पेश कर दिया है, इसमें Bajaj Auto, M&M और Escorts जैसी कंपनियों के नाम शामिल है.
Bajaj Auto, M&M and Escorts Auto Sales: साल 2023 खत्म हो चुका है और नए साल की शुरुआत हो गई है. नए साल के पहले महीने की शुरुआत में ही ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. कई ऑटो कंपनियों ने दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को पेश कर दिया है, इसमें Bajaj Auto, M&M और Escorts जैसी कंपनियों के नाम शामिल है.
Bajaj Auto की कैसी रही बिक्री
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में कंपनी की कुल बिक्री 3.26 लाख यूनिट्स रही. हालांकि 3.6 लाख यूनिट्स का अनुमान था. इसके अलावा कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.26 Lk यूनिट (YoY) रही. कुल बिक्री 2.81 Lk से बढ़कर 3.26 Lk यूनिट (YoY) हुई. वहीं कुल CV बिक्री 27% बढ़कर 43,805 यूनिट रही. इसके अलावा मोटरसाइकिल बिक्री 15% बढ़कर 2.83 Lk यूनिट (YoY) रही और एक्सपोर्ट 1.33 LK से बढ़कर 1.36 Lk यूनिट (YoY) रहा.
M&M की सेल्स आंकड़ों पर डाले नजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा की दिसंबर में कुल बिक्री 60,188 यूनिट्स रही. ये कुल बिक्री का आंकड़ा है. कुल बिक्री 6.2% बढ़कर 60,188 यूनिट (YoY) रही. इसके अलावा कुल ट्रैक्टर बिक्री 19,138 यूनिट (23,087 का अनुमान) रही और कुल ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 19,138 यूनिट (YoY) रही. वही दिसंबर में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 31% घटकर 1110 यूनिट रही और दिसंबर में CV बिक्री 11% घटकर 17,888 यूनिट (YoY) रही.
Escorts की कैसी रही बिक्री?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 4536 यूनिट्स की रही. कुल ट्रैक्टर बिक्री 4536 यूनिट जबकि 5661 का अनुमान था. इसके अलावा कुल ट्रैक्टर बिक्री 19% घटकर 4536 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 17% घटकर 4131 यूनिट (YoY) रही और एक्सपोर्ट 32% घटकर 405 यूनिट (YoY) का रहा.
12:04 PM IST