इटली की लग्जरी कार कंपनी ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी (Automobili Lamborghini) इस साल भारतीय बाजार में बिक्री का ‘शतक’ लगाने का लक्ष्य के साथ काम कर रही है. भारत में कंपनी के प्रमुख शरद अग्रवाल ने ये बात कही है. पिछले साल यानी साल 2022 में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी रिकॉर्ड बिक्री हासिल की है. बताते चलें कि लैम्बॉर्गिनी भारतीय बाजार में अपनी सुपर लक्जरी कारों की बिक्री करती है. भारत में लैम्बॉर्गिनी की गाड़ियों की कीमत 3.8 करोड़ रुपये से शुरू होती है. कंपनी इस साल भारतीय बाजार में पहली हाइब्रिड कार भी ला रही है.

लैम्बॉर्गिनी ने साल 2022 में बेची थीं कुल 92 गाड़ियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैम्बॉर्गिनी ने भारत में साल 2022 में 92 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है जो इससे पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने साल 2021 में भारतीय बाजार में 69 सुपर लक्जरी कारों की बिक्री की थी. इससे पहले साल 2019 में कंपनी ने 52 लग्जरी गाड़ियों की बिक्री का अपना सबसे ऊंचा स्तर हासिल किया था.

भारत में इस साल 100 गाड़ियों की बिक्री का है लक्ष्य

शरद अग्रवाल ने न्यूज एंजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हां, ये हमारी दिशा है. ये सवाल पिछले काफी समय से आ रहा है. हम भारतीय बाजार में 100 का आंकड़ा पाने का प्रयास कर रहे हैं. संभवत: साल 2023 में हम ये हासिल कर लेंगे.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या कंपनी भारतीय बाजार में 2023 में 100 गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लेगी? पिछले साल लैम्बॉर्गिनी सिर्फ गाड़ियों की कमी की वजह से ये उपलब्धि हासिल करने से चूक गई थी.

भारत में डेढ़ साल के वेटिंग पीरियड पर मिलती हैं लैम्बॉर्गिनी की कार

अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत में हमें अपने कारोबार में किसी तरह की सुस्ती नहीं दिख रही है. वास्तव में इस साल की शुरुआत में हमारी ऑर्डर बुकिंग काफी मजबूत है. देश में हमारे सभी मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड करीब डेढ़ साल का है.’’

भाषा इनपुट्स के साथ