अगस्त में गिर गई पैसेंजर कार की बिक्री, मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल्स में दिखा उछाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में पैसेंजर कार की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन यूटिलिटी व्हीकल्स में 11.1 फीसदी की बढ़त है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में छोटी कार की डिमांड घटी है लेकिन एसयूवी की बिक्री बढ़ी है.
ऑटो इंडस्ट्री के लिए अगस्त का महीना कैसा रहा, इसके लिए SIAM की लेटेस्ट रिपोर्ट आ गई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2024 के लिए किस सेगमेंट की सेल्स कैसी रही है? SIAM की रिपोर्ट में पैसेंजर व्हीकल्स, यूटिलिटी व्हीकल्स, मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में क्या सेल्स रही, इसकी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में पैसेंजर कार की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन यूटिलिटी व्हीकल्स में 11.1 फीसदी की बढ़त है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में छोटी कार की डिमांड घटी है लेकिन एसयूवी की बिक्री बढ़ी है. इसके अलावा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री में भी तेजी दर्ज की गई है.
PV सेगमेंट का जानें हाल
पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट की बात करें तो पैसेंजर कार में 13 फीसदी की गिरावट है. अगस्त 2023 में इस सेगमेंट में 1,55,806 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन अगस्त 2024 में बिक्री घटकर 1,35,585 यूनिट्स हो गई है. इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल्स की बात करें तो अगस्त 2023 में बिक्री का आंकड़ा 2,06,366 यूनिट्स था और अगस्त 2024 में ये 2,29,349 यूनिट्स है. ऐसे यहां 11 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. वहीं वैन्स का आंकड़ा देखें तो अगस्त 2023 में 11,846 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और जून 2024 में ये 11,792 यूनिट्स का आंकड़ा रहा.
मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल्स
टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो यहां अच्छी बिक्री देखने को मिली है. अगस्त 2023 में मोटरसाइकिल की बिक्री 12,72,569 यूनिट्स रही जबकि अगस्त 2024 में ये बिक्री 13,39,213 यूनिट्स की थी. ऐसे यहां 5.2 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. इसके अलावा स्कूटर्स की बात करें तो यहां 3.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है. 2023 अगस्त में 6,01,793 यूनिट्स बिकी लेकिन अगस्त 2024 में 6,23,277 यूनिट्स ही बिकी थी. वहीं मोपेड सेगमेंट में 13.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
थ्री-व्हीलर सेगमेंट की रिपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसेंजर कैरियर की सेल्स देखें तो जून 2023 में 82,744 यूनिट्स की बिक्री रही और अगस्त 2024 में ये 89,750 यूनिट्स हो गई. गुड्स कैरियर की बिक्री 19 फीसदी की दर से बढ़ी है. अगस्त 2023 में 8,911 यूनिट्स की बिक्री हुई और अगस्त 2024 में 10603 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई. इसके अलावा ई-रिक्शा की बिक्री घटी है. अगस्त 2023 में बिक्री का आंकड़ा 3110 यूनिट्स था, जो कि घटकर 3022 यूनिट्स हो गया.
04:30 PM IST