Auto Expo 2020: कारों का मेला 7 फरवरी 2020 से होगा शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल
Auto Expo 2020: इस मेले में कई स्टार्ट अप कंपनियों के इनोवेशन भी देखने को मिलेंगे. ग्रीन मोबिलिटी और भविष्य की टेक्नोलॉजी के मामले में स्टार्ट अप बेहद खास टेक्नोलॉजी को शोकेस कर सकते हैं.
हर दो साल में आयोजित होने वाला ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) अगले साल उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है. यह भारत में सबसे बड़े कार मेला के तौर पर जाना जाता है. यह ऑटो एक्सपो 2020 अगले साल 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक लगेगा. इस एक्सपो में दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को शोकेस और लॉन्च करती हैं. इस एक्सपो में आप हर सेगमेंट की गाड़ियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.
6 फरवरी को होगा उद्घाटन
ऑटो एक्सपो 2020 का उद्घाटन इंडिया एक्सपो मार्ट में 6 फरवरी 2020 को होगा.
यहां मिलेगा टिकट
अगर आप ऑटो एक्स्पो में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए टिकट लेना होगा. यह टिकट 20 दिसंबर 2019 से एक्सक्लूसिव तौर पर BookMyShow.com पर उपलब्ध है और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे.
मेट्रो से एक्सपो में ऐसे पहुंचे
अगर आप मेट्रो से Auto Expo 2020 पहुंचना चाहते हैं तो आपको Aqua line मेट्रो से जाना होगा. मेट्रो से ऑटो एक्सपो में पहुंचना ज्यादा सुविधाजनक होगी.
Auto Expo 2020 का समय
ऑटो एक्सपो में एंट्री 7 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगी और शाम के 7 बजे तक आप इस मेले में घूम सकते हैं. इस दिन एंट्री आम लोगों के लिए नहीं होगी. आम लोगों के लिए 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक एंट्री होगी जिसमें आप सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक घूम सकते हैं.
क्या है एक्सपो की थीम
इस बार Auto Expo 2020 की थीम है-Explore the World of Mobility. यानी मोबिलिटी की दुनिया की खोज करें. यह थीम टेक्नोलॉजी का संदेश, क्षमता और कल की मोबिलिटी के विजन से जुड़ा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक्सपो में होगा खास
इस बार ऑटो एक्सपो में नए कार्बन उत्सर्जन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी स्टैंडर्ड एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगे. इस बार भारतीय ऑटो इंडस्ट्री बीएस 6 को अपनाने जा रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2020 की डेडलाइन है. इस मेले में कई स्टार्ट अप कंपनियों के इनोवेशन भी देखने को मिलेंगे. ग्रीन मोबिलिटी और भविष्य की टेक्नोलॉजी के मामले में स्टार्ट अप बेहद खास टेक्नोलॉजी को शोकेस कर सकते हैं. यह एक्सपो 2,35,000 वर्ग मीटर के एरिया में होगा. इसमें इनडोर बिल्ट अप एरिया 51000 वर्ग मीटर होगा.
खाने-पीने के भी लगेंगे स्टॉल
एक्सपो में खाने-पीने के लिए भी काफी सारे स्टॉल होंगे. इसमें Starbucks, Chai Point, Kofuku, Haldiram, Keventers, Dunkin Donuts, Biryani by Kilo, Domino’s Pizza, Berco’s , Chaayos, Biryani Blues, Wow Momo, Brown Sugar, Creambell और ढेरों बड़े ब्रांड के स्टॉल होंगे.