ऑटो सेक्टर में आई चमक! MG Motor, Toyota और M&M ने अगस्त में बेचे इतने ज्यादा यूनिट्स
August Auto Sales Data: MG Motor, Toyota Kirloskar Motor और Mahindra & Mahindra के अगस्त महीने के सेल्स के आंकड़ें आ चुके हैं.
August Auto Sales Data: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियां अगस्त महीने के लिए हुई सेल्स का आंकड़ा जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में MG Motor, Toyota Kirloskar Motor और Mahindra & Mahindra के अगस्त महीने के सेल्स के आंकड़ें आ चुके हैं. अगस्त का महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार रहा है. अगस्त के महीने में कई लॉन्चेस भी हुए तो गाड़ियों की बिक्री में भी तेज़ी देखने को मिली है. सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, यानी कि अब फेस्टिव सीजन आने वाला है और आने वाले दिनों ऑटो कंपनियों की ओर से कई बंपर डिस्काउंट जारी किए जाएंगे, जिसके बाद ऑटो सेक्टर में सेल्स के आंकड़ें में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. यहां जानते हैं कि MG Motor, Toyota Kirloskar Motor और Mahindra & Mahindra की सेल्स कैसी रही है?
MG Motor की अगस्त सेल्स
एमी मोटर इंडिया ने अगस्त सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी की सेल्स ग्रोथ में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने अगस्त के महीने में 4,185 यूनिट्स को बेचा. बता दें कि अगस्त 2022 में कंपनी ने 3,823 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी ने बताया कि वो आने वाले समय में मिड साइड एसयूवी Astor का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर सकती है.
Toyota के सेल्स के आंकड़ें
टोयोटा ने भी अगस्त की सेल्स में रिकॉर्ड नंबर दर्ज किए हैं. कंपनी ने अगस्त के महीन में 22910 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी की कुल बिक्री में 53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी ने अगस्त 2022 में 14959 यूनिट्स को बेचा था लेकिन अगस्त 2023 में कंपनी ने 22910 यूनिट्स को बेचा है. बीते महीने कंपनी ने 20970 यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा और 1940 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. कंपनी का कहना है कि Toyota Urban Cruiser Hyryder और Innova Hycross की डिमांड लगातार बनी हुई है.
कैसी रही Mahindra & Mahindra की बिक्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने भी अगस्त महीने की सेल्स का डाटा जारी कर दिया है. अगस्त में कुल बिक्री 70,350 यूनिट रही. कुल बिक्री 59,049 से बढ़कर 70,350 यूनिट रही. कुल बिक्री 19% बढ़कर 70,350 यूनिट रही, हालांकि ये आंकड़ा साल दर साल का है. कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री 9.9% बढ़कर 23,613 यूनिट, एक्सपोर्ट 17% घटकर 2423 यूनिट, घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 2.5% बढ़कर 20,647 यूनिट, कुल ट्रैक्टर बिक्री 21,520 से बढ़कर 21,676 यूनिट, 3-व्हीलर बिक्री 47% बढ़कर 7044 यूनिट और पैसेंजर व्हीकल बिक्री 25% बढ़कर 37,270 यूनिट रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST