पुराने कमर्शियल व्हीकल के कारोबार में उतरेगी Ashok Leyland, इस कंपनी के साथ किया करार
Ashok Leyland News: कंपनी ने एक बयान में कहा कि, ‘‘इस श्रेणी में यात्रा की शुरुआत करने के साथ हमारा इरादा पुराने वाहनों के बाजार को डिजिटल इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए व्यवस्थित करने का है.’’
Ashok Leyland News: हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने कमर्शियल व्हीकल के कारोबार में कदम रखने के लिए महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस (MFCWL) के साथ करार किया है. इस पार्टनरशिप के तहत एक फिजिटल मंच (भौतिक एवं डिजिटल दोनों सेवाएं देने वाला मंच) पुराने कमर्शियल वाहनों की अदला-बदली, उचित निस्तारण और खरीद की सुविधा देगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि, ‘‘इस श्रेणी में यात्रा की शुरुआत करने के साथ हमारा इरादा पुराने वाहनों के बाजार को डिजिटल इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए व्यवस्थित करने का है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अशोक लेलैंड में एमएचसीवी के प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि, ‘‘अशोक लेलैंड और एमएफसीडब्ल्यू के बीच की साझेदारी के जरिए हम हमारे ज्ञान का उपयोग करते हुए ग्राहकों को व्यापक विकल्प मुहैया करवा सकेंगे.’’