Ashok Leyland को मिला बड़ा ऑर्डर, इस राज्य में डिलिवर करेगी 552 नॉन एसी डीजल बस
Ashok Leyland Latest Update: कंपनी को 552 नॉन एसी डीजल बसों का ऑर्डर मिला है. ये अल्ट्रा लो एंट्री (ULE) वाली बस हैं. बता दें कि सभी के लिए मोबिलिटी उपलब्ध हो, इसके लिए अशोक लेलैंड और तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TNSTC) ने हाथ मिलाया है.
Ashok Leyland Latest Update: हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland को तमिलनाडु राज्य से बड़ा ऑर्डर मिला है. तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से अशोक लेलैंड को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को 552 नॉन एसी डीजल बसों का ऑर्डर मिला है. ये अल्ट्रा लो एंट्री (ULE) वाली बस हैं. बता दें कि सभी के लिए मोबिलिटी उपलब्ध हो, इसके लिए अशोक लेलैंड और तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TNSTC) ने हाथ मिलाया है. तमिलनाडु राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाने के लिए ये करार किया है. इस करार के तहत अब राज्य में 552 बसों का संचालन होगा.
पहले से हजारों बसों का संचालन
TNSTC के लिए अशोक लेलैंड पहले से ही 18477 बसें फ्लीट में चल रही हैं. ये बसें काफी फीचर्स से भी लैस हैं. इसमें H-Series का 6 सिलेंडर 4 वॉल्व पावरफुल इंजन मिलता है. ये इंजन 184 kw की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है.
अप्रैल 2024 से शुरू होगी डिलिवरी
इन बसों में स्टेप लेस एंट्री, रियर इंजन कंफिग्रेशन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन समेत कई फीचर्स मिलते हैं. बता दें कि इस प्रोजेक्ट को जर्मन डेवलेपमेंट बैंक से फंडिंग मिली है. अप्रैल 2024 से इन बसों की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
बसों में सेफ्टी का भी रखा ध्यान
ये ULE बस बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. ये बसें बढ़िया पैसेंजर मोबिलिटी एक्सपीरियंस को डिलिवर करती हैं. इन बसों को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी तैयार किया गया है, जो कि इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड तैयार कर रहा है. इसके अलावा इन बसो में ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए सेफ्टी स्टैंडर्ड को भी ध्यान रखा गया है.