Ashok Leyland March Sales: मार्च की सेल्स में उछाल, 19% ज्यादा बिके कमर्शियल व्हीकल्स, जानें डीटेल्स
Ashok Leyland March Sales: कंपनी की सेल्स में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च के महीने में 19 फीसदी ज्यादा व्हीकल्स बेचे हैं.
Ashok Leyland March Sales: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लैलेंड ने मार्च महीने के लिए अपने सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. मार्च के महीने में कंपनी की सेल्स में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. कंपनी की सेल्स में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च के महीने में 19 फीसदी ज्यादा व्हीकल्स बेचे हैं. मार्च के महीने में अशोक लैलेंड (Ashok Leyland) ने 23926 यूनिट्स बेची हैं, जो कि पिछले साल समान अवधि में 19 फीसदी ज्यादा है.
घरेलू बिक्री में 23% का इजाफा
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लैलेंड ने मार्च में कुल घरेलू बिक्री में भी 23 फीसदी का इजाफा देखा है. कंपनी ने मार्च के महीने में 22885 यूनिट्स बेची, ये घरेलू मार्केट में बेचा गया व्हीकल्स का आंकड़ा है. इसके अलावा कंपनी के घरेलू M&HCV की सेल्स में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और ये आंकड़ा मार्च महीने के लिए 15936 यूनिट्स का रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा Hyundai Motor ने मार्च में होलसेल बिक्री में 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और कुल बिक्री 61500 यूनिट रही. मार्च 2022 में यह बिक्री 55287 यूनिट रही थी. मार्च में डिस्पैच 50600 रुपए यूनिट रहा जो एक साल पहले 44600 यूनिट था. निर्यात 10687 यूनिट से बढ़कर 10900 यूनिट रहा. पूरे वित्त वर्ष की कुल बिक्री 720565 यूनिट रही जो एक साल पहले 610760 यूनिट रही थी.
Tata Motors की बिक्री कैसी रही
Tata Motors की बात करें तो मार्च में डोमेस्टिक सेल्स 89351 यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 3 फीसदी की तेजी रही. डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 45307 यूनिट रही. सालाना आधार पर 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कमर्शियल व्हीकल का निर्यात 1516 यूनिट रहा. इसमें 42 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई.