Ashok Leyland Expansion: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अशोक लैलेंड (Ashok Leyland) ने बिजनेस एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में कुल 3 डीलरशिप खोली हैं. कंपनी ने जानकारी दी कि एनसीआर रिजन में 3 आउटलेट्स खोले गए हैं. कंपनी ने टीवीएस ट्रक और बसेस नाम से नया डीलर खोला है. इसमें 2 फरीदाबाद और 1 ग्रेटर नोएडा में शामिल है. कंपनी ने यहां पहला 3S एडवांस डीलरशिप खोली हैं. 

इन डीलरशिप में क्या खास है ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में 3 एडवांस 3S डीलरशिप खोली हैं. फरीदाबाद में ये डीलरशिप Khasra 9/1, डूंडसा मोड़, गुडपुरी टोल प्लाज़ा के पास स्थित है. ये डीलरशिप 40337 स्क्वायर फीट में फैला है और यहां 5 सर्विस लेन की सुविधा है. 

इसके अलावा दूसरी डीलरशिप Khasra 15/1 में है, जो 107,347 square feet को कवर करती है. इसके अलावा यहां 12 सर्विस लेन की सुविधा है. इसके अलावा 07 एक्सिडेंट लेन भी हैं. ये दोनों ही नई डीलरशिप, NH19 पर मौजूद हैं, जो दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य को कनेक्ट करती है. 

ग्रेटर नोएडा में यहां स्थित है प्लांट

फरीदाबाद के अलावा ग्रेटर नोएडा में भी कंपनी एक फैसिलिटी तैयार की है. ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में ये फैसिलिटी स्थित है, जो 75,423 स्क्वायर फीट में फैला है. इसमें 12 सर्विस बेज़ औ 06 एक्सिडेंट बेज़ शामिल हैं. ये ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेस-वे के पास मौजूद है. 

इन डीलरशिप में मीडियम एंड हाई कमर्शियल व्हीकल शामिल है. इसके अलावा इन डीलरशिप में 24x7 ब्रेक डाउन असिस्टेंस, मोबाइल सर्विस वैन, ड्राइवर्स के लिए रेस्ट एरिया और BS6 ट्रेन्ड टेक्निशियन की भी सुविधा मिलेगी. इन तीनों डीलरशिप से कंपनी को उत्तरी भारत में अपनी प्रेजेंस को बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी.