ऑटो सेक्टर पर मंदी का असर, अशोक लेलैंड ने घटाया ट्रकों का प्रोडेक्शन
Ashok Leyland के चेन्नई के एन्नोरे फैक्ट्री में 16 दिनों तक कामबंदी होगी, जबकि होसुर में 1, 2 दिनों की, सीपीपीएस में 5 दिनों की और राजस्थान के अलवर स्थित फैक्ट्री में 10 दिनों की कामबंदी होगी.
मंदी की मार से जूझ रहे ऑटो सेक्टर को फिलहाल कहीं से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गाड़ियों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है. गिरावट के चलते गाड़ी बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडेक्शन को कम कर रही हैं. इस कड़ी में अशोक लेलैंड ने अपनी पांच फैक्ट्रियों में 'नो-वर्किं ग डे' (कामबंदी) की घोषणा की है. इससे पहले अगस्त में कंपनी की बिक्री में 47 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई थी.
वाणिज्यिक वाहन निर्माता ने कहा, "हमारे उत्पादों की कमजोर मांग के कारण कंपनी ने सितंबर 2019 में विभिन्न स्थानों पर स्थित अपने संयंत्रों में कामबंदी दिनों की घोषणा की है."
कंपनी के चेन्नई के एन्नोरे फैक्ट्री में 16 दिनों तक कामबंदी होगी, जबकि होसुर में 1, 2 दिनों की, सीपीपीएस में 5 दिनों की और राजस्थान के अलवर स्थित फैक्ट्री में 10 दिनों की कामबंदी होगी. महाराष्ट्र के भंडरा में 10 दिनों की और उत्तर प्रदेश के पंतनगर स्थित फैक्ट्री में 18 दिनों की कामबंदी होगी.
कंपनी ने कहा कि उसने अगस्त में कुल 9,231 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2018 के अगस्त में किए गए 17,386 वाहनों की बिक्री से काफी कम है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
कंपनी का मालवाहक वाहनों -हल्के, मध्यम और भारी ट्रकों- की बिक्री में अगस्त में भारी गिरावट रही और कुल 7,432 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2018 में कंपनी ने कुल 15,945 वाहनों की बिक्री की थी.
दूसरी तरफ कंपनी की बसों की बिक्री में पिछले महीने तेजी दर्ज की गई, जोकि कुल 1,799 बसों की रही. वहीं, पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 1,441 बसों की बिक्री की थी.