Aprilia RS 457 Unveiled in India: इटली की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी प्रीमियम बाइक Aprilia RS 457 को अनवील कर दिया है. इसी अनवीलिंग के साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि वो भारत में प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट का विस्तार करने वाली है. इसी एक्सपेंशन को देखते हुए कंपनी ने Aprillia RS 457 को भारतीय बाजार में अनवील कर दिया है. पियाजियो समूह का लक्ष्य भारत में प्रीमियम दोपहिया वाहन खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है, क्योंकि कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक सुविधा संपन्न विकल्प तलाश रही है. 

हाल ही में Aprilia RS 457 को किया अनवील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि वो भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट का विस्तार करेगी. कंपनी उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स के जरिए भारत में मौजूद है. उसने Aprilia RS 457 का अनावरण करके बढ़ते मध्यम आकार के मोटरसाइकिल खंड में प्रवेश किया. 

5 प्रीमियम स्कूटर मॉडल बेचती है कंपनी

कंपनी पहले से ही देश में अप्रिलिया और वेस्पा ब्रांड के तहत पांच प्रीमियम स्कूटर मॉडल बेचती है. पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने कहा कि हमने देखा है कि अधिक से अधिक ग्राहक आवाजाही के लिए अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ और संतोषजनक चाहते हैं. 

वे हर सुविध से संपन्न मॉडल की तलाश में हैं, यह चलन विभिन्न देशों में पहले से ही मौजूद है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं बढ़ी हैं क्योंकि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए आम वाहन से कुछ अधिक की तलाश करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में प्रीमियम उत्पादों की मांग बढ़ रही है. 

अगले साल जनवरी से शुरू होगी बिक्री

ग्राफी ने कहा कि कंपनी भारत में अगले साल जनवरी के आसपास प्रमुख शहरों में चुनिंदा दुकानों से अप्रिलिया आरएस 457 की बिक्री शुरू करेगी. स्कूटर की बिक्री के बारे में पूछे जाने पर ग्रैफी ने कहा कि हम इस वित्त वर्ष में 60,000-70,000 स्कूटर बेचने का लक्ष्य रखने जा रहे हैं. यह प्रीमियम खंड में मौजूदगी बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें