इटली की कंपनी लॉन्च करेगी स्पोर्ट्सबाइक Aprilia RS440, कीमत से लेकर जानें संभावित फीचर्स
Aprilia RS440 To Be Launch Soon: कंपनी ने इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस बाइक में 440 सीसी का इंजन मिल सकता है, जो 48 bhp की पावर जनरेट कर सकता है.
Aprilia RS440 To Be Launch Soon: इटली की बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बहुत जल्द ग्लोबल स्तर पर एक स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने वाली है. बाइक का नाम है Aprilia RS440. कंपनी इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका एक टीज़र फोटो जारी किया है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस बाइक में 440 सीसी का इंजन मिल सकता है, जो 48 bhp की पावर जनरेट कर सकता है.
स्पोर्ट्स बाइक की कैटेगरी में आएगी ये बाइक
कंपनी की ओर से इस बाइक का ग्लोबली अनवील होगा. इसकी डेट सामने आ गई है. अनवील की डेट 7 सितंबर है. हालांकि खबर लिखते समय तक कंपनी ने इसको अनवील नहीं किया है. ये एक स्पोर्ट्स बाइक होगी. इसलिए इसमं 440 सीसी का इंजन दिया गया है. इस बाइक का डिजाइन RS660 से मिला जुला होने वाला है.
Aprilia RS440 में संभावित फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ट्रांसपेरेंट वाइजर देखने को मिल सकता है. साथ ही बाइक में स्पोर्ट स्प्लिट LED हैडलाइट्स मिल सकती हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 180 kmph की हो सकती है. भारत में इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 4-4.5 लाख रुपए के बीच हो सकता है.
किन बाइक के साथ होगा मुकाबला
भारतीय ऑटो बाजार में ये कार KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 के साथ सीधा मुकाबला करेगी. इस बाइक में एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं. हालांकि कंपनी की ओर से स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें