Anand Mahindra Gift XUV400 EV to Praggnanandhaa: भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने चेस वर्ल्ड कप फाइनल में भले ही कोई जीत ना हासिल की हो लेकिन प्रज्ञानानंदा ने भारत का गौरव तब भी बढ़ाया है. प्रज्ञानानंदा ने दुनिया के नंबर 1 चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को कड़ी टक्कर दी लेकिन गोल्ड नहीं जीत पाए. हालांकि उन्हें सिल्वर मेडल जरूर मिला, जिसके बाद देश में प्रज्ञानानंदा की मेहनत और उनके माता-पिता की लगन को खूब सराहना मिली. लेकिन सराहनाओं के अलावा भी प्रज्ञानानंदा और उनके माता-पिता को एक शानदार और बहुत बढ़िया गिफ्ट मिला है. देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahinra) ने प्रज्ञानानंदा को एक इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट करने का फैसला किया है. 

प्रज्ञानानंदा के माता-पिता को गिफ्ट में मिलेगी ये कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया. उन्होंने प्रज्ञानानंदा और उनकी माता का एक फोटो शेयर किया और पोस्ट में लिखा- मां, तुझे सलाम! लेकिन इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया सर प्रज्ञानानंदा एक Mahindra Thar डिजर्व करते हैं. 

XUV400 EV देने की कही बात

इस पोस्ट के रिप्लाई पर आनंद महिंद्रा ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आपके साथ कई लोग मुझसे Mahindra Thar देने की बात कर रहे हैं लेकिन मेरे पास दूसरा आइडिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं देश के माता-पिता से अपील करता हूं कि वो अपने बच्चों को Chess जैसे खेल के लिए प्रेरित करें. उन्होंने आगे कहा कि ये इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह हमारे प्लेनेट के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है. 

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि क्यों ना प्रज्ञानानंदा की माता नागालक्ष्मी और पिता रमेशबाबू को XUV400 EV दी जाए. उन्होंने अपनी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO को टैग करते हुए लिखा कि आपके क्या ख्याल है?

XUV400 EV में क्या है खास

इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है, जो 19.39 लाख रुपए तक जाती है. ये कार 4 वेरिएंट्स में आती है. कंपनी का दावा है कि ये कार फुल चार्ज पर 375 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें