आनंद महिंद्रा ने की TATA MOTORS की तारीफ, इस वजह से जताई खुशी
टाटा नेक्सन की इस सफलता से यह पता चलता है कि भारतीय कार कंपनियां सुरक्षा को लेकर अब काफी तैयारी कर रही हैं.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा मोटर्स की तारीफ की है. यह बात सुनकर शायद आपको आश्चर्य लगे, लेकिन ऐसा ही हुआ है. दरअसल हाल में टाटा मोटर्स की एसयूवी टाटा नेक्सन सेफ्टी टेस्ट में पांच स्टार रेंटिंग पाने वाली और किसी भारतीय कंपनी के द्वारा बनाई गई पहली कार बन गई है. इस कार ने क्रैश टेस्ट में अपनी सुरक्षा क्षमता का शानदार परिचय दिया है.
इस कार को यह ताज वैश्विक सेफ्टी रेटिंग देने वाली संस्था Global NCAP ने पहनाया है. कंपनी की इस सफलता पर आनंद महिंद्रा ने कंपनी को बधाई दी. टाटा नेक्सन की इस सफलता से यह पता चलता है कि भारतीय कार कंपनियां सुरक्षा को लेकर अब काफी तैयारी कर रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा की मराज्जो को इस मामले में चार स्टार रेटिंग मिली है.
प्रशंसा की नई शुरुआत
अक्सर दो प्रतियोगी एक दूसरे की तारीफ नहीं करते, लेकिन आनंद महिंद्रा ने एक बेहद स्वागतयोग्य पहल की है. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट पर दिए रिप्लाई के दौरान टाटा मोटर्स की इस बड़ूी सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई दी और यह भी कहा कि हम साथ आकर दुनिया को यह बता देंगे कि मेक इन इंडिया किसी से कम नहीं है. आनंद महिंद्रा इस मामले में काफी चर्चा में हैं.
मराज्जो अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित
महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल में आई एसयूवी मराज्जो को भी Global NCAP की तरफ से 4 रेटिंग मिली है. कारएंडबाइक की खबर के मुताबिक, यह गाड़ी इस सेगमेंट में भारत में सबसे सुरक्षित है. इस संस्था ने भारत से कारों के 32 मॉडल के क्रैश टेस्ट में दूसरे स्थान पर मराज्जो को सबसे ज्यादा स्कोर दिए. Global NCAP के सेक्रेटरी जनरल डेविड वार्ड ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों को बधाई दी है.टाटा मोटर्स को दुनियाभर से बधाइयां लगातार मिल रही हैं.