Anand Mahindra ने पूरा किया अपना वादा! इस एथलीट को दी 14 लाख वाली कार, शेयर की फोटो
शीतल देवी जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और 2024 में हुए पेरिस पैरालिंपिक्स में उन्होंने तीरंदाजी में ब्राॉन्ज मेडल को जीता था. आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी.
![Anand Mahindra ने पूरा किया अपना वादा! इस एथलीट को दी 14 लाख वाली कार, शेयर की फोटो](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/30/209413-mahindra-scorpio-n.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Mahindra & Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपना वादा निभाते हुए शीतल देवी को कंपनी की दमदार एसयूवी गिफ्ट की है. आनंद महिंद्रा ने शीतल देवी और उनके परिवार के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने शीतल देवी को स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) गिफ्ट की है. शीतल देवी ने पेरिस पैरालिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उन्हें ये कार गिफ्ट की है. शीतल देवी जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और 2024 में हुए पेरिस पैरालिंपिक्स में उन्होंने तीरंदाजी में ब्राॉन्ज मेडल को जीता था. आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी. तस्वीरों में देखने को मिल रहा कि शीतल देवी को Scorpio-N मिली है.
शीतल देवी ने किया रिप्लाई
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर शीतल देवी ने रिप्लाई करते हुए धन्यवाद किया. उन्होंने आगे लिखा कि आपसे मुलाकात करना काफी रोमांचक था. उन्होंने आगे लिखा कि इस बेहतरीन गिफ्ट के लिए बहुत शुक्रिया! मैं Mahindra Scorpio N बहुत ही पसंद आई.
I have long admired @archersheetal ’s talent from afar. Meeting her in person, I was struck by her remarkable determination, tenacity and focus.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2025
Speaking to her mother and sister, it was clear that it runs in the family!
She gifted me an arrow, a symbol of her identity as an… pic.twitter.com/SFY8RCf6iM
बता दें कि जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के लोईधार गांव की रहने वाली 18 साल की शीतल देवी ने पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में खेल भाग लेकर तीरंदाजी कंपिटिशन के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था.
Anand Mahindra ने गिफ्ट की कार
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
![Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212199-stock-market.png)
Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
इस मुकाम को हासिल करने के बाद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शीतल देवी को स्कॉर्पियो-एन गिफ्ट की है. ये कार कंपनी की पॉपुलर एसयूवी कार है, जिसकी काफी डिमांड रहती है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि मैं लंबे समय से शीतल देवी की प्रतिभा को दूर से ही निहारता रहा. जब उन्हें व्यक्तिगत रुप से देखा तो मैं उनकी असाधारण दृढ़ता, संकल्प और एकाग्रता से प्रभावित हुआ.
Mahindra Scorpio-N में क्या खास?
कार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ में 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है. कार में 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और लेदरैट सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर का साउंड सिस्टम, कनेक्टिविटी फीचर्स समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.69 लाख रुपए तक जाती है. सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स, ABS, ESP, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
10:56 AM IST