जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने मोदी कैबिनेट द्वारा कल देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी FAME-2 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अशंका थी कि कहीं चुनाव के चलते ये महत्वपूर्ण पॉलिसी छूट न जाए. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME-2) के तहत 10000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दी. ये योजना 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगी और इसे अगले 3 वर्षों के दौरान पूरी तरह लागू किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू होगी ग्रेट इलेक्ट्रिक रेस

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'मुझे आशंका थी कि कहीं चुनावों के चलते नई पॉलिसी को प्राथमिकता न मिले. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत अधिक फोकस देने के लिए मैं सरकार की तारीफ करता हूं. 'ग्रेट इलेक्ट्रिक रेस' अब शुरू होगी.' FAME-2 के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन को लेकर आमूलचूल बदलाव होगा. इसके लिए सरकार ने 10000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है, जिसमें टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर पर जोर होगा. इस योजना का मकसद लागत को कम करना और इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को बढ़ावा देना है. इस योजना के लागू होने से भारत की पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता भी कुछ हद तक कम होगी.

इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2015 में FAME-1 की शुरुआत की थी, जिसके तहत 895 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. सरकार का मकसद है कि सार्वजनिक परिवहन के लिए अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जाए.