आनंद महिंद्रा ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले- अब शुरू होगी Great Electric Race
जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने मोदी कैबिनेट द्वारा कल देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी FAME-2 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है.
जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने मोदी कैबिनेट द्वारा कल देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी FAME-2 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अशंका थी कि कहीं चुनाव के चलते ये महत्वपूर्ण पॉलिसी छूट न जाए. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME-2) के तहत 10000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दी. ये योजना 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगी और इसे अगले 3 वर्षों के दौरान पूरी तरह लागू किया जाएगा.
शुरू होगी ग्रेट इलेक्ट्रिक रेस
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'मुझे आशंका थी कि कहीं चुनावों के चलते नई पॉलिसी को प्राथमिकता न मिले. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत अधिक फोकस देने के लिए मैं सरकार की तारीफ करता हूं. 'ग्रेट इलेक्ट्रिक रेस' अब शुरू होगी.' FAME-2 के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन को लेकर आमूलचूल बदलाव होगा. इसके लिए सरकार ने 10000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है, जिसमें टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर पर जोर होगा. इस योजना का मकसद लागत को कम करना और इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को बढ़ावा देना है. इस योजना के लागू होने से भारत की पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता भी कुछ हद तक कम होगी.
इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2015 में FAME-1 की शुरुआत की थी, जिसके तहत 895 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. सरकार का मकसद है कि सार्वजनिक परिवहन के लिए अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जाए.