Altigreen ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला थ्री व्हीलर NeEV Tez, यहां खोला 28वां डीलरशिप सेंटर
Altigreen New Three Wheeler: कंपनी ने गुरुग्राम में अपना 28वां डिलरशिप सेंटर खोला है और गुरुग्राम का पहला सेंटर है. इससे पहले कंपनी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और बैंगलोर में डीलरशिप सेंटर को खोल चुकी है.
Altigreen New Three Wheeler: देश की लीडिंग कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Altigreen ने अपना ब्रांड न्यू रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर गुरुग्राम में खोला है. कंपनी ने गुरुग्राम में अपना 28वां डिलरशिप सेंटर खोला है और गुरुग्राम का पहला सेंटर है. इससे पहले कंपनी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और बैंगलोर में डीलरशिप सेंटर को खोल चुका है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि गुरुग्राम वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप सेंटर पर ग्राहकों को कंपनी की इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल्स का एक्सेस मिलेगा. इसके लिए Altigreen ने SKYY Mobility के साथ पार्टनरशिप की है. ये देश का भरोसेमंद ऑटोमोटिव रिटेल कंपनियों में से एक है.
Upcoming EVs: Mercedes-Benz लेकर आ रही है 4 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल, 8-12 महीने में होंगे लॉन्च
ब्रांड न्यू रिटेल सेंटर खोलने पर जताई खुशी
लॉन्च के दौरान कंपनी के फाउंडर और सीईओ डॉ. अमिताभ कांत ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में ब्रांड न्यू रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर खोलने पर हम काफी खुश हैं. हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवाने तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए हमने SKYY Mobility के साथ करार किया है.
इसी अवसर पर SKYY Mobility के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव जैन का कहना है कि क्लीन टेक्नोलॉजी के लिए अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल का सहारा ले रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल की इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदम की वजह से भी EV को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है.