एक्सीडेंट के समय ऐसा क्या होता है कार में कि खुद खुल जाता है Airbag? जानिए क्या है इसके पीछे की टेकनीक
Airbag Mandatory In Car: जितने ज्यादा एयरबैग उतने ज्यादा सेफ्टी. लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि एयरबैग काम कैसे करता है और एक्सीडेंट की स्थिति में कैसे खुद से खुल जाता है. यहां इन तमाम सवालों के जवाब जानते हैं.
सुरक्षा के लिए एयरबैग जरूरी
सुरक्षा के लिए एयरबैग जरूरी
Airbag Mandatory In Car: मौजूदा समय में हर कोई कार खरीदने क सपना रखता है. अब कार लग्जरी से ज्यादा जरूरत बन चुकी है. ऐसे में कार के खरीदार भी बढ़ गए हैं और तो और कार मेकिंग कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने के लिए एक ही कार कई वेरिएंट्स भी आए दिन लॉन्च कर रही हैं. लेकिन कार में मौज के साथ सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाने लगा है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2023 से 8 सीटर कार में 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया है, ताकि किसी एक्सीडेंट की स्थिति में कार में बैठे लोगों की सुरक्षा की जा सके. कार एक्सीडेंट में पैसेंजर की जान अगर कोई बचाता है तो वो है कार का एयरबैग. जितने ज्यादा एयरबैग उतने ज्यादा सेफ्टी. लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि एयरबैग काम कैसे करता है और एक्सीडेंट की स्थिति में कैसे खुद से खुल जाता है. यहां इन तमाम सवालों के जवाब जानते हैं.
क्या होता है एयरबैग (Airbag)
एयरबैग कॉटन से बनाया हुआ एक गुब्बारा जैसा होता है, जिस पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है. एयरबैग के अंदर सोडियम एजाइड गैस भरी होती है और एयरबैग को गाड़ी में आगे डैशबोर्ड में लगाया जाता है. बता दें कि गाड़ियां अपनी कार में कंज्यूमर को एयरबैग लगाकर देती हैं, जिसकी वजह से कार की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: Helmet नहीं पहना तो कटेगा चालान! हेलमेट में बसी गंदगी और पसीने को साफ करने में ये टिप्स आएंगी बड़े काम
कैसे काम करता है एयरबैग (Airbag)
TRENDING NOW
जब कार का एक्सीडेंट होता है या वो किसी से टकराती है तो कार के बंपर में एक सेंसर लगा होता है, जो सीधे एयरबैग से जुड़ा होता है. इस सेंसर से एयरबैग में करंट पहुंचता है और कार के टकराने की स्पीड के मुताबिक कार का एयरबैग खुल जाता है. इसके बाद ये केमिकल नाइट्रोजन पैदा करता है, जिससे एयरबैग फूल जाता है.
एयरबैग फूल जाता है और आपकी शरीर एयरबैग से टकराता है. इससे आपकी जान बचने और कम चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है. बता दें कि जैसे ही सेंसर से संदेश मिलता है, एयरबैग मिलीसेकंड्स में ही खुल जाते हैं. हालांकि शरीर पर हल्की चोट की संभावना बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: पहला, तीसरा या रिवर्स..? कौन से गियर में कार पार्क करना सबसे परफेक्ट है, नहीं जानते तो पढ़िए क्या है सही तरीका
कब काम नहीं करते एयरबैग
अगर आपकी कार बंद है और कार में इग्निशन कम है तो ऐसे समय में एयरबैग काम नहीं करेंगे. एयरबैग को काम करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है, जिसकी मदद से ही एयरबैग काम करता है और एक्सीडेंट की स्थिति में आपकी जान बचाता है.
1 एयरबैग की कीमत
देश में एक एयरबैग की कीमत 800 रुपए है. साथ ही कुछ सेंसर और सपोर्टिंग एसेसरीज़ इंस्टॉल किए जाते हैं, जिसके बाद एयरबैग की कीमत 500 रुपए और बढ़ जाती है. बता दें कि किसी भी एयरबैग की एक्सपायरी होती है. इसलिए एक समय के बाद इसे जरूर रिप्लेस कर देना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST