टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हैरियर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है. अब खबर आ रही है कि वह 45X आधारित हैचबैक कार लॉन्‍च करने की तैयारी में है. इस पर काम शुरू हो चुका है. उद्योग सूत्रों की मानें तो वह इस कार को जून 2019 में बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस नई कार की डिटेल लीक हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारदेखो की खबर के मुताबिक यह कार IMPACT 2.0 design पर आधारित हो सकती है. यह कार देखने में काफी आकर्षक है. इसमें हेडलैंप के साथ ही फॉगलैंप दिए गए हैं, जैसा सैंट्रो में आया है. कार की छत और अलॉय व्‍हील भी काफी आकर्षक हैं. कार का रीयर लुक भी शानदार है. इसमें रीयर वाइपर के साथ लिग स्‍पॉयलर भी है.

कैसा है कार का इंटीरियर

कार के इंटीरियर में ग्राहक को फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलेगा, जिसकी स्‍क्रीन 6.5 इंच की है. इसमें सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मैनुअल डे/नाइट IRVM, पुश बटन स्‍टार्ट और फ्लैट बॉटम स्‍टीयरिंग भी मिलेगा.

ऐसा होगा इंजन

इसका इंजन टाटा नेक्‍सॉन की क्षमता का होने की उम्‍मीद है. नेक्‍सॉन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं डीजल इंजन की क्षमता 1.5 लीटर की है. दोनों इंजन 110 PS पॉवर जनरेट करते हैं. इनका टॉर्क 170 NM और 260 NM का है. नेक्‍सॉन में 6 गियर ट्रांसमिशन है.

क्‍या हो सकती है कीमत

टाटा की इस नई कार की कीमत 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है. यह एक्‍सशोरूम प्राइस होगा. इसका मुकाबला ह्युंदई की i20, फॉक्‍सवैगन पोलो, होंडा जाज और मारुति बलेनो से होगा.