बुलेट-JAWA को टक्कर देगा 300 सीसी का यह दमदार ऑटोमैटिक स्कूटर, हो सकता है भारत में लॉन्च
इटली का 1 ऑटो ब्रांड भारत में स्कूटर बाजार में हाथ आजमाने को तैयार है. इस ब्रांड का नाम Aprilia है, जो भारत में 300 सीसी का स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहा है
इतालवी कंपनी Piaggio के ब्रांड Aprilia का 150 सीसी का स्कूटर पहले से भारतीय बाजार में है. (फोटो : जी न्यूज)
इतालवी कंपनी Piaggio के ब्रांड Aprilia का 150 सीसी का स्कूटर पहले से भारतीय बाजार में है. (फोटो : जी न्यूज)
इटली का 1 ऑटो ब्रांड भारत में स्कूटर बाजार में हाथ आजमाने को तैयार है. इस ब्रांड का नाम Aprilia है, जो भारत में 300 सीसी का स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा है. इतालवी कंपनी Piaggio के ब्रांड Aprilia का यह स्कूटर ऑटोमैटिक मैक्सी स्कूटर होगा. हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई आधिारिक बयान नहीं आया है.
अतिशक्तिशाली इंजन वाला स्कूटर होगा
रशलेन की खबर के मुताबिक भारत का स्कूटर बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इस तेजी में इतालवी कंपनी अपने प्रोडक्ट को यहां उतारने की इच्छुक है. हाल में गोवा में इस अतिशक्तिशाली इंजन वाले 300 सीसी के स्कूटर को देखा गया. इसमें दो प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर, DRLs और विंडशील्ड भी दी गई है. साथ ही हेडलैंप के बीचोंबीच एक HD वीडियो कैमरा भी दिया गया है.
काफी आरादेह स्कूटर है
इसकी सीट भी काफी बड़ी है. साथ ही व्हीलबेस भी काफी बड़ा है. जानकारों की मानें तो लंबी ड्राइविंग के लिए यह स्कूटर काफी आरामदेह है. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और 9 इंच कलर TFT भी दी गई है.
TRENDING NOW
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप मोटरसाइकिल जैसा
इसका इंजन 278 CC का है. यह 22 PS और 23 NM टॉर्क जनरेट करता है. Aprilia SR Max 300 अगर भारत में लॉन्च होता है तो यह सबसे पॉवरफुल स्कूटर होगा. यह स्कूटर जरूर है लेकिन इसका सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप किसी भारीभरकम मोटरसाइकिल से कम नहीं है.
दो लाख रुपए होगी कीमत
ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट में 260 एमएम डिस्क है जबकि रीयर में 240 एमएम डिस्क है. अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो इसका आयात होकर यहीं असेंबल किया जाएगा. कीमत के बारे में अंदाजा है कि यह दो लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है.
04:56 PM IST