Royal Enfield ने नए वेरिएंट में पेश किया Bullet 350 मोटरसाइकिल, दाम भी पहले से कम
Royal Enfield : इन मोटरसाइकिल की डिलीवरी इस महीने के आखिर से होने की उम्मीद है. दोनों ही वेरिएंट में स्पोक व्हील लगे हैं, जो इसके अपील को बेहतरीन लुक देते हैं. दोनों ही मोटरसाइकिल में 346 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन है.
मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस कॉस्ट तीन साल में 40 प्रतिशत कम हो जाएगी. (फोटो साभार - Royal Enfield website)
मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस कॉस्ट तीन साल में 40 प्रतिशत कम हो जाएगी. (फोटो साभार - Royal Enfield website)
दिग्गज टू व्हीलर कंपनी Royal Enfield ने Bullet 350 और Bullet 350 ES मोटरसाइकिल का 2019 वेरिएंट भारत में पेश किया है. इसकी कीमत दिल्ली एक्सशोरूम क्रमश: 1.12 लाख और 1.26 लाख रुपये है. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट Bullet 350 से 9380 रुपये सस्ता है. जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट से 8921 रुपये सस्ता है. कंपनी ने इसे चार रंगों- बुलेट सिल्वर, सफायर ब्लू, ओनिक्स ब्लैक और ब्लैक में पेश किया है. कस्टमर इन मोटरसाइकिल को 5000 रुपये का टोकल मनी देकर बुक कर सकते हैं.
इन मोटरसाइकिल की डिलीवरी इस महीने के आखिर से होने की उम्मीद है. दोनों ही वेरिएंट में स्पोक व्हील लगे हैं, जो इसके अपील को बेहतरीन लुक देते हैं. दोनों ही मोटरसाइकिल में 346 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 20PS, 5,250rpm पावर जेनरेट करता है और 4,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 280एमएम डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और 153 एमएम ड्रम ब्रेक से लैस है.
इस सेगमेंट की बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों कम डिमांड की वजह से बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है. इसके पीछे सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देना और इंश्योरेंस कॉस्ट में बढ़ोतरी एक बड़ी वजह है.
Royal Enfield Bullet - a motorcycling icon since 1932, is now available in a new range. Visit https://t.co/qPCx8wfqAH for more details.#RoyalEnfieldBullet #MyBullet #BulletMeriJaan #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/xi8YDFuLgQ
— Royal Enfield (@royalenfield) August 9, 2019
TRENDING NOW
Royal Enfield के इस मोटरसाइकिल कस्टमर को अब हर छह महीने या 5000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब इंजन ऑयल बलने की जरूरत एक साल या 10000 किलोमीटर पर पड़ेगी. कंपनी का कहना है कि इससे मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस कॉस्ट तीन साल में 40 प्रतिशत कम हो जाएगी.
11:34 AM IST