JAWA-BULLET समेत ये 5 बाइक आ रहीं बाजार में, जानिए आप किसे बना सकते हैं अपनी शान की सवारी
बाइक सवारों के लिए नवंबर धमाकेदार रहने वाला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 नवंबर को Jawa के 3 मॉडल शोकेस करेगी. साथ ही Royal Enfield भी दो नए मॉडल ला रही है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 नवंबर को JAWA के 3 मॉडल शोकेस करेगी. (फोटो : जावा ट्विटर पेज से)
महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 नवंबर को JAWA के 3 मॉडल शोकेस करेगी. (फोटो : जावा ट्विटर पेज से)
बाइक सवारों के लिए नवंबर धमाकेदार रहने वाला है. हो भी क्यों न बरसों पहले बाजार से गायब हो चुकी Jawa बाइक वापस भारत आ रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 नवंबर को इसके 3 मॉडल शोकेस करेगी. साथ ही Royal Enfield भी दो नए मॉडल ला रही है. दोनों कंपनियां इसी हफ्ते 5 मॉडलों को भारतीय बाजार में उतार सकती हैं. जावा के 3 नए मॉडल में Jawa Scrambler, Jawa Retro Street और Jawa Cafe Racer शामिल हैं. वहीं Royal Enfield के Royal Enfield Interceptor 650 और Royal Enfield Continental GT 650 शामिल हैं.
जावा स्क्रैंबलर
यह जावा रेंज में सबसे कम कीमत वाली बाइक होगी. इसका मुकाबला हीरो एपल्स जैसे मॉडलों से होने की उम्मीद की जा रही है. इस बाइक की तस्वीरें हाल में स्पॉट की गई थीं. इसमें टाल हैंडिलबार, डिस्क ब्रेक के साथ 293 सीसी का इंजन होगा. कारटोक की खबर के अनुसार इसका इंजन 27 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है. इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए के आसपास होगी.
Terrain? Irrelevant.#jawa #jawamotorcycles #bikerlife #jawaisback #jawaarchives #archives #justjawa pic.twitter.com/0mgwqVARLt
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) October 15, 2018
TRENDING NOW
जावा रेट्रो स्ट्रीट
जावा की रेट्रो स्ट्रीट का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा. महिंद्रा की उम्मीद है कि जावा रेट्रो स्ट्रीट की मांग बंपर रहेगी. जिस सेगमेंट में इस बाइक को उतारने की कंपनी की योजना है, उसे युवा काफी पसंद करते हैं. जावा रेट्रो स्ट्रीट का इंजन 293 सीसी का होगा. यह सिंगल सिलेंडर वाली फोर स्ट्रोक बाइक होगी. इसका इंजन 27 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है. इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए के आसपास होगी.
जावा कैफे रेसर
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो जावा कैफे रेसर कंपनी की दूसरी बाइक होगी जो बाजार में जलवा मचाएगी. यह बाइक महंगी होने के साथ-साथ दमदार पॉवर वाली है. इसमें भी कंपनी 293 सीसी इंजन दे रही है. इसकी आवाज के बारे में कहा जा रहा है कि वह काफी आकर्षक होगी. जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है.
The day you’ve been waiting for is almost here! Watch the event live tomorrow at 11.30 am on Facebook, Youtube & Instagram. Catch the first glimpse of the new Jawa motorcycles and get ready to book your ride @ https://t.co/X32vSXGlAW.
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) November 14, 2018
#Jawa #JawaMotorcycles #JawaIsBack #15Nov18 pic.twitter.com/10vlGLLDMU
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650
रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर चुकी है. इंटरसेप्टर 650 के लिए डीलरों ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी के एनुअल इवेंट रॉयल एनफील्ड राइडर मानिया में इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह इवेंट गोवा में 16 नवंबर को शुरू होगा. इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 कैफे एक रेसर बाइक है.
कैसा होगा फ्यूल टैंक
इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेंटल में 789mm की सीट दी गई है.
कैसा होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 के वजन की बात करें तो यह 198 किलोग्राम के आसपास होगा. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 का वजन 202 किलोग्राम होगा. दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया गया है.
कितनी होगी कीमत
अमेरिकी ऑटो मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 के स्टैंडर्ड वेरियंट को 5799 डॉलर यानी करीब 4.21 लाख रुपए में लॉन्च किया था. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 के स्टैंडर्ड वेरियंट को 5999 डॉलर यानी करीब 4.36 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था. भारत में कॉन्टिनेंटल GT 650 की शुरुआती कीमत तीन लाख रुपए के आसपास हो सकती है. वहीं, इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.7 लाख रुपए हो सकती है.
02:04 PM IST