MG Hector: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने 2019 में भारत में कदम रखते हुए Hector लॉन्च की थी. एमजी मोटर्स ने आज 2021 फेसलिफ्ट मॉडेल (2021 MG Hector Facelift) लॉन्च किया है. नए साल का फेसलिफ्ट वर्जन कई नई खूबियों के साथ पेश किया गया है. यह 6 और 7 सीटर, दो वर्जन में उतारा गया है. MG Hector भारत की पहली इंटरनेट कार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (2021 MG Hector Facelift) के बाहरी लुक में बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा इस कार के केबिन को एक नया रूप भी दिया गया है. कार में बाहर की तरफ नए सिरे से फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और रिफ्रेश्ड रियर प्रोफाइल दी गई है.

2021 MG Hector Facelift को कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और नए इंटीनियर के साथ उतारा गया है. 

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-टोन बेज-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और लेदर सीट जैसी सुविधाओं से लैस हैं. 

हिंदी में भी दे सकते हैं कमांड

2021 MG Hector Facelift मॉडल को हिंग्लिश वॉयस कमांड भी मिलता है. यानी आप हिंदी या अंग्रेजी में बोलकर कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं. एमजी हेक्टर 2021 (MG Hector 2021) 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ पेश की गई है. इसके नए फीचर्स में आई-स्मार्ट ऐप पर ऐपल वॉच, गाना ऐप में गानों के लिए वॉयस सर्च, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एक्यूवेदर द्वारा मौसम का पूर्वानुमान समेत कई ढेर सारे फीचर्स हैं. इसमें इंजन स्टार्ट अलार्म और क्रिटिकल टायर प्रेशर के लिए इन-कार वॉयस अलर्ट भी शामिल हैं.

इंजन की बात करें तो एमजी हेक्टर 2021 में रनिंग मॉडल के समान ही 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0.लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इनमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है.

पेट्रोल वर्जन की कीमत (MG Hector Petrol Price)

एमजी हेक्टर 2021 (Petrol Style MT) की कीमत 12.90 लाख रुपये, पेट्रोल सुपर एमटी की कीमत 13.89  लाख रुपये, पेट्रोल-हाइब्रिड (Petrol-hybrid Style MT) की कीमत 14.40  लाख रुपये और हेक्टर पेट्रोल-हाइब्रिड स्मार्ट एमटी (Petrol-hybrid Smart MT) की कीमत 15.66  लाख रुपये तय की गई है. 

एमजी हेक्टर पेट्रोल स्मार्ट डीसीटी (Petrol Smart DCT) के दाम 16.42 लाख रुपये, पेट्रोल-हाइब्रिड शार्प ( Petrol-hybrid Sharp) के दाम 17 लाख रुपये और एमजी हेक्टर 2021 पेट्रोल शार्प डीसीटी (Petrol Sharp DCT) के दाम 18 लाख रुपये रखे गए हैं.

डीजल वेरिएंट की कीमत (MG Hector Diesel Price)

एमजी हेक्टर फेसलिस्ट 2021 (Hector facelift 2021) के डीजल स्टाइल (Diesel Style) की कीमत 14.21 लाख रुपये, डीजल सुपर मॉडल (Diesel Super) के दाम 15.31 लाख रुपये, डीजल स्मार्ट ( Diesel Smart) की कीमत 16.92 लाख रुपये और डीजल शार्प (Diesel Sharp) के दाम 18.33 लाख रुपये हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें