2-Wheeler March Sales 2023: रॉयल एनफील्ड का बढ़ा दबदबा; Ather ने मचाई धूम, ऐसी है मार्च की परफॉर्मेंस
2 Wheeler March Sales 2023 in India: मार्च महीने में ऑटो कंपनियों ने कितने यूनिट्स बेचे हैं. देश में टू व्हीलर यानी बाइक के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी रॉयल एनफील्ड समेत कई कंपनियों ने अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं.
2 Wheeler March Sales 2023 in India: मार्च का महीना खत्म हो चुका है और अब देश की दिग्गज कंपनियां अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स पेश कर रही हैं. ये नंबर्स मार्च महीने के लिए हैं. कंपनियां बता रही हैं कि मार्च महीने में ऑटो कंपनियों ने कितने यूनिट्स बेचे हैं. देश में टू व्हीलर यानी बाइक के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी रॉयल एनफील्ड समेत कई कंपनियों ने अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. रॉयल एनफील्ड ने मार्च के महीने में 72235 मोटरसाइकिल बेची हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 67677 बाइक बेची थीं. रॉयल एनफील्ड ने सेल्स के मामले में वित्त वर्ष 2018-19 के अपने पिछले सबसे ज्यादा आंकड़ें की पीछे छोड़ दिया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी की सेल्स में 39 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
TVS Motors की कैसी रही सेल्स
कंपनी ने सालाना आधार पर अपने वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की है. बीते साल के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मार्च 2023 में कंपनी ने 317152 बाइक बेचीं. पिछले साल समान अवधि में ये आंकड़ा 307954 था. डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में कंपनी के टू व्हीलर की बिक्री 8.40 लाख रही, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में ये 8.15 लाख यूनिट्स थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Maruti के कस्टमर्स को झटका! महंगी हो गई मारुति सुजुकी की गाड़ियां, जानें किस मॉडल पर कितना बढ़ा दाम
Suzuki की सेल्स में 49% की तेजी
टू व्हीकर बनाने वाली सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सेल्स में 49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मार्च में 97584 यूनिट्स बेची. इसमें से कंनपी ने घरेलू मार्केट में 73,069 यूनिट्स बेचीं और 24,515 यूनिट्स का निर्यात किया. पिछले साल मार्च के महीने में कंपनी ने 65,495 यूनिट्स बेचे थे. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल सेल्स 9,38,371 रही और इसमें पिछले साल के मुकाबले 24.3 फीसदी की तेजी थी. वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने सेल्स ग्रोथ में डबल डिजिट हासिल किया है.