ITR Filing: क्या है Belated ITR, इसे कौन और कब भरा जा सकता है?
Written By: रिया हंस Updated: Mon, Jul 29, 2024 08:55 PM IST
ITR Filing: 2023-24 यानी असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख सर पर है..अगर आपने 31 जूलाई तक अपना ITR FILE नहीं किया तो आपके सामने सिर्फ एक ही Option बचता है जो है Belated ITR भरने का. ऐसे में सबसे पहले जानेंगे क्या होता है Belated ITR और इसे कौन और कब भर सकता है?