World Chess Champion: डी गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने, विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय
भारत के डी गुकेश (D Gukesh) ने गुरुवार को सिंगापुर में 14 गेम के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया.
भारत के डी गुकेश (D Gukesh) ने गुरुवार को सिंगापुर में 14 गेम के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. चेन्नई के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने विजेता-टेक-ऑल 14वें गेम में डिंग की गलती का फायदा उठाते हुए चैंपियन को हराकर मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और विश्व शतरंज चैंपियन (World Chess Champion) बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
डिंग को हराकर, गुकेश शतरंज के एक सदी से भी अधिक लंबे इतिहास में 18वें विश्व चैंपियन बन गए हैं और 21 साल की उम्र में खिताब जीतने के गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और शतरंज के क्षितिज पर एक नए बादशाह के आगमन की घोषणा की.
गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं, उन्होंने यह खिताब पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के एक दशक से भी कम समय बाद जीता है. कार्लसन ने 2023 में ताज त्याग दिया था, जिससे डिंग के लिए इयान नेपोमनियाचची को हराने का रास्ता साफ हो गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन सप्ताह में 13 गेम तक संघर्ष करने के बाद, डिंग रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेकर का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने युवा भारतीय चैलेंजर की आक्रामक रणनीति का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया था और गेम को ड्रॉ की स्थिति की ओर ले गए थे.
लेकिन 32 वर्षीय चाइनीज खिलाड़ी ने एक सनसनीखेज गलती की जब उन्होंने अपना रूक हिलाया, जिससे वह फंस गया और गेम हार गया क्योंकि गुकेश के पास किंग पॉन एंडिंग में एक अतिरिक्त पॉन था. गुकेश लगभग अपनी कुर्सी से उछल पड़े, एक विराम लिया, अपनी नसों को शांत किया, दावा किया कि रूक ने जीत को सील कर दिया और दर्शकों की अभिवादन स्वीकार किया.
गुकेश ने कहा, "जब से मैंने शतरंज खेलना शुरू किया है, तब से मैं पिछले 10-12 सालों से इसका सपना देख रहा हूं और इसे समझाने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं अपना सपना जी रहा हूं. सबसे पहले, भगवान का शुक्र है कि मैं एक चमत्कार जी रहा हूं और यह केवल भगवान की वजह से ही संभव हो सका." उन्होंने डिंग लिरेन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं होने के बावजूद इस मैच में जो संघर्ष किया, वह सराहनीय है.
07:49 PM IST