Xiaomi Pad 7 की भारत में एंट्री,Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर समेत मिलेंगे दमदार फीचर, जानिए कीमत समेत हर डीटेल
Xiaomi Pad 7 Launch: Xiaomi Pad 7 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही कंपनी ने पेन और कीबोर्ड भी लॉन्च किए हैं. जानिए कीमत और फीचर्स.
Xiaomi Pad 7 Launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi Pad 7 5G की भारत में एंट्री हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi keyboard और Xiaomi focus pen भी लॉन्च किया है. Xiaomi Pad 7 टैबलेट के बेस वेरिएंट को 27,999 रुपए है. इसके अलावा कीबोर्ड की कीमत 8,999 रुपये और फोकस पेन की कीमत 5,999 रुपए है. इन सभी प्रोडक्ट्स को आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 13 जनवरी 2025 से खरीद सकेंगे. ये टैबलेट Graphite Grey, Mirage Purple और Sage Green कलर वेरिएंट में आएगा.
Xiaomi Pad 7 Launch: 11.2 इंच का 2K LCD डिस्प्ले, मिलेंगे ये दमदार AI फीचर्स
Xiaomi Pad 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.2 इंच का 2K LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. साथ ही पीक ब्राइटनेस 800 nits है. टैबलेट में HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलेगा. टैबलेट में दमदाक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. ये टैबलेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2 skin पर चलेगा. इसमें कई तरह के AI फीचर्स मिलेंगे जैसे लिखने के लिए writing tools, लाइव सबटाइटल्स ,Xiaomi Creation और भी बहुत कुछ.
Xiaomi Pad 7 Launch: 13 MP का रियर कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा, जानिए कीमत
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Pad 7 में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही टैबलेट में 8550mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये टैबलेट 8GB+256GB और 12GB+256GB मेमोरी वेरिएंट मिलेगा. कीमत की बात करें तो 8GB+128GB की कीमत 26,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत 29,999 रुपए होगी. नेनो टेक्सचर डिस्प्ले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है.
Stylus Pen और कीबोर्ड के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Xiaomi के कीबोर्ड के फीचर्स की बात करें तोइसमें तेजी से काम करने वाले जेस्चर वाला एक टचपैड दिया है जिससे आप तेज़ी से और समझदारी से नेविगेट कर सकते हैं. कीबोर्ड में आसानी से एडजस्ट होने वाले मल्टी-एंगल एडजस्टमेंट के साथ, कंपनी पीसी जैसा अनुभव देने का वादा करती है. वहीं, फोकस पेन लो लेटेंसी के साथ चलता है. आप हल्का या जोर से दबाकर पतली या मोटी लाइन बना सकते हैं. इसमें एक खास बटन भी है जिससे आप फोटो खींच सकते हैं और लेजर पॉइंटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
02:36 PM IST