आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र, जानें ट्रेडर्स के लिए टॉप 20 Stocks
Stocks to BUY Today: बाजार का सेट-अप अभी कमजोर है. ग्लोबल मार्केट के भी कमजोर संकेत हैं. जानिए आज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को किन 20 स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत हैं. अमेरिका में GDP के मजबूत आंकड़े आएं हैं और इंफ्लेशन पहले से एलिवेटेड है. ऐसे में फेडरल रिजर्व जल्दी ब्याज दर नहीं घटाएगा. बाजार के सेंटिमेंट के लिए यह अच्छा नहीं है. हालांकि, टेक जाएंट Accenture का गाइडेंस मजबूत है जो आईटी सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. गुरुवार को निफ्टी 247 अंक टूटकर 23951 पर बंद हुआ था. SGX Nifty में 90 अंकों की गिरावट है जो बाजार के गैप डाउन के साथ खुलने की तरफ इशारा कर रहा है.
आज ट्रेडर्स के लिए टॉप-20 स्टॉक्स
इस समय बाजार का सेट-अप, मोमेंटम और सेंटिमेंट सब कमजोर लग रहे हैं. इस कमजोर बाजार में ट्रेडर्स को सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Sagility - Buy - 46, Stoploss - 43
Jefferies ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और टारगेट 52 रुपए का दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FTR
Dr Reddy FTR - Buy - 1360, Stoploss - 1300
OPTN
Wipro 312.5 CE@5 - Buy - 8, Stoploss - 3
Techno
Cipla FTR - Buy - 1550, Stoploss - 1490
Funda
CAMS - Buy - 6100
अगले 1 साल के लिए
Invest
LT - Buy - 4500
अगले 1 साल के लिए
News
Infosys FTR - Buy - 2000, Stoploss - 1930
Mychoice
Gujarat Gas FTR - Buy - 522, Stoploss - 498
Muthoot Finance FTR - Buy - 2200, Stoploss - 2115
HDFC AMC FTR - Buy - 4520, Stoploss - 4350
Best Pick
LT - Buy - 4500
अगले 1 साल के लिए
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY SONATA SOFT TARGET 685 Stoploss 650
FUTURES
BUY PERSISTENT SYS TARGET 6920 Stoploss 6695
OPTIONS
BUY TCS 4300 CE TARGET 60 Stoploss 45
TECHNO
BUY METRO BRANDS TARGET 1360 Stoploss 1285
FUNDA
BUY SHARE INDIA SECURITIES TARGET 350
अगले 1 महीने का टारगेट
INVEST
BUY LUMAX AUTO TECH TARGET 730
अगले 6 महीने के लिहाज से टारगेट
NEWS
BUY INVENTURUS 2030 Stoploss 1940
MY CHOICE
BUY BSE LTD TARGET 6090 Stoploss 5750
BUY LTTS TARGET 5400 Stoploss 5020
BUY ABBOTT INDIA TARGET 30500 DURATION 1 WEEK
MY BEST
BUY METRO BRANDS TARGET 1360 Stoploss 1285
08:23 AM IST