Stock Market Closing Highlights: आज भी ढह गए बाजार, सेंसेक्स 528 अंक गिरा; निफ्टी 23,600 के नीचे बंद- FMCG Stocks संभले
Stock Market News: आज के संकेतों की बात करें तो थोड़े कमजोर संकेत ही हैं. वैसे आज से तीसरी तिमाही का सीजन शुरू हो रहा है, तो अब बाजार में इस ट्रिगर के चलते भी एक्शन देखने को मिलेगा.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में आज 9 जनवरी को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 162 अंक गिरकर 23,526 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 528 अंक गिरकर 77,620 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 331 अंक गिरकर 49,503 पर बंद हुआ.
FMCG को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. Nifty Realty और Nifty Energy बड़े लूजर्स रहे. निफ्टी पर ONGC -3%, Shriram Finance -3%, BPCL -2% और Coal India -2% की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, Bajaj Auto +2%, Nestle +2%, M&M +2% और Kotak Bank +1% की तेजी के साथ बंद हुए.
BSE पर Balaji Amines +12%, Alkyl Amines +11%. Marico +5, Aarti Industries +4% टॉप गेनर्स थे. वहीं, Aegis Logistics -6%, Kalyan Jewellers -6%, Oil India -5% और PCBL -5% में गिरावट रही. वहीं, खबरों के चलते SRF Ltd +17%, Navin Fluorine +10%, IGL +6% और Swiggy +3% चढ़कर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह सेंसेक्स 78,206 के लेवल पर खुला था, लेकिन फिर 77,880 के लेवल पर गिर गया. वहीं, निफ्टी 23,674 पर खुलकर 23,607 के लेवल पर आ गया था. बैंक निफ्टी 49,712 के लेवल पर खुला था, लेकिन फिर ये 49,486 के लेवल पर फिसलता नजर आया.
कल FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 2700 करोड़ के शेयर खरीदे थे. सुबह गिफ्ट निफ्टी 68 अंकों की गिरावट पर था. प्री-ओपनिंग में मिली-जुली ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे.
Q3 Results का सीजन शुरू
पिछले हफ्ते निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी थी. आज के संकेतों की बात करें तो थोड़े कमजोर संकेत ही हैं. वैसे आज से तीसरी तिमाही का सीजन शुरू हो रहा है, तो अब बाजार में इस ट्रिगर के चलते भी एक्शन देखने को मिलेगा. आज शाम TCS के नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. वायदा में Tata Elxsi और कैश में IREDA के नतीजे भी आएंगे.
बाजार के जानकारों के अनुसार, आज से तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने के साथ ही, नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. टीसीएस के नतीजों के साथ संकेत मिलेगा कि आईटी सेक्टर के लिए आगे क्या उम्मीदें रहेंगी. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और रुपये में गिरावट आईटी सेक्टर के लिए अनुकूल संकेत होंगे. जानकारों ने आगे कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नीतिगत फैसलों और भारतीय केंद्रीय बजट प्रस्तावों से आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा."
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
बुधवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बीच संभलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ 300 अंकों की रिकवरी के साथ 100 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 170 अंक सुधरकर सिर्फ 10 अंक नीचे बंद हुआ. फेड के मिनट्स आए, जिसमें महंगाई बढ़ने की चिंता दिखाई दी. नई सरकार की नीतियों में अनिश्चितता के चलते आगे ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे चल रहे थे. निक्केई 300 अंक कमजोर था.
कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे था. सोना 10 डॉलर चढ़कर 2675 डॉलर के पास तो चांदी लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ 31 डॉलर के करीब था. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 77,700 के ऊपर तो चांदी 100 रुपए चढ़कर 91,000 के पास बंद हुई थी. उधर, कॉपर को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सभी बेस मेटल्स कमजोर थे. LME पर जिंक 4 महीने के निचले स्तर पर तो लेड सवा दो साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST