₹5,400 सस्ता हो गया सोना, चांदी भी ₹11,600 नीचे खरीदने का मौका, रिकॉर्ड हाई से लुढ़के भाव
Gold Silver Price: पिछले दो-तीन हफ्तों से सोने-चांदी, इन दोनों मेटल्स में ही लगातार उतार-चढ़ाव दिखा है. रिकॉर्ड हाई से दोनों ही काफी नीचे आ चुके हैं. खासकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी के बाद से यहां जबरदस्त वॉलेटिलिटी है.
Gold Silver Price: इस साल अपना ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद पिछले दो-तीन हफ्तों से सोने-चांदी, इन दोनों मेटल्स में ही लगातार उतार-चढ़ाव दिखा है. रिकॉर्ड हाई से दोनों ही काफी नीचे आ चुके हैं. खासकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी के बाद से यहां जबरदस्त वॉलेटिलिटी है. वायदा बाजार में तो कीमतें गिर ही रही हैं, सर्राफा बाजार में भी दामों में बड़ी गिरावट देखी गई है.
Gold-Silver Price on MCX
अगर वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड कल MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर 82 रुपये की गिरावट के साथ 74,072 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट पर बंद हुआ था. जो इसकी पिछली क्लोजिंग 74,154 से 0.11% नीचे है. वहीं, चांदी 304 रुपये की गिरावट के साथ 88,893 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी, जोकि पिछली क्लोजिंग 89,197 रुपये के भाव से 0.34% नीचे है.
रिकॉर्ड हाई से कितना नीचे है सोना?
अगर वायदा बाजार के भाव को देखें तो सोने ने अक्टूबर में 79,500 के ऊपर का भाव छुआ था. इसके बाद से ये 5,600 रुपये से ज्यादा गिर चुका है. चांदी अक्टूबर में 1,00,564 रुपये के हाई पर गया था. इसके मुकाबले MCX पर इसका दाम 11,600 रुपये से ज्यादा गिर चुका है.
सर्राफा बाजार में भी टूटे सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Retail Price)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर भारी गिरावट आई और यह 700 रुपये घटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जबकि मुद्रास्फीति अपने दो प्रतिशत लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती जारी रखने की संभावना है. हालांकि, सीपीआई आंकड़ों से चिंता हुई है कि आगे की ब्याज दर कटौती रोकी जा सकती है.’’ त्रिवेदी ने कहा कि इस घटनाक्रम ने सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसने मजबूत डॉलर और फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में संभावित बदलाव के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
10:06 AM IST