दिल्ली मेट्रो ने रचा नया इतिहास, 1 दिन में 78.67 लाख पैसेंजर्स ने किया सफर, पॉल्यूशन के कारण आया उछाल
DMRC Passenger Traffic: राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को अब तक सबसे ज्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की.
DMRC Passenger Traffic: राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को अब तक सबसे ज्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा इस वर्ष 20 अगस्त के आंकड़े से भी अधिक है. दिल्ली मेट्रो में 20 अगस्त को 77.49 लाख यात्रियों ने सफर किया था.
किस लाइन पर कितने पैसेंजर्स ने किया सफर
गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ने वाली मेट्रो की येलो लाइन पर 18 नवंबर को रिकॉर्ड संख्या में 20.99 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो हर लाइन के मुकाबले सबसे अधिक रहा. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर 20.80 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि रेड लाइन पर 8.56 लाख, पिंक लाइन पर 8.15 लाख और वॉयलेट लाइन पर 7.93 लाख यात्रियों ने सफर किया.
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) registered its highest passenger journeys on Monday (18thNovember 2024) with 78.67 lakh journeys being performed in the network. These figures reflect the growing faith shown by the passengers on Delhi Metro’s reliability, punctuality and…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 19, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आंकड़ों के अनुसार, मजेंटा लाइन पर 6.19 लाख यात्रियों ने सफर किया. इसके बाद ग्रीन लाइन पर 4.12 लाख, एयरपोर्ट लाइन पर 81,985, रैपिड मेट्रो पर 57,701 और ग्रे लाइन पर 50,128 यात्रियों ने सफर किया.
खराब मौसम के कारण मेट्रो लगा रही एक्स्ट्रा चक्कर
दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 488 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजधानी में व्याप्त इस स्थिति के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ट्रेन सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त फेरे लगा रही हैं.
मेट्रो लगातार बना रही नए रिकॉर्ड
DMRC ने बताया कि इस वर्ष अगस्त के बाद से अब तक 25 बार ऐसा हुआ है जब मेट्रों में सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है. इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि जितने अधिक लोग निजी वाहनों की अपेक्षा मेट्रो का विकल्प चुनेंगे तो इससे वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में उतनी ही अधिक कमी होगा और दिल्ली एवं इसके आसपास के क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी.
पैसेंजर्स के लिए मेट्रो ने किए ये काम
बयान में कहा गया DMRC ने यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय भी किए हैं. इन उपायों के तहत यात्री विभिन्न डिजिटल मंचों के माध्यम से एक या एक से अधिक बार यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे उन्हें स्टेशन पर टिकट के लिए कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं होगी. इसके जरिए यात्री किसी भी समय और कहीं भी यात्रा की योजना भी बना सकेंगे.
05:27 PM IST