Senior Citizens के लिए 0% रिस्क वाली स्कीम, बस 1 बार डिपॉजिट करें Money, घर बैठे होगी 12 लाख से ज्यादा कमाई
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Dec 12, 2024 09:28 AM IST
Best Scheme for Senior Citizens: रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम्स चलाती है. इन्हीं में से एक स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme). 0% रिस्क वाली ये एक डिपॉजिट स्कीम है जिसमें बुजुर्गों को सिर्फ 1 बार रकम डिपॉजिट करनी होती है. इस स्कीम से ब्याज के जरिए बुजुर्ग 12 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. समझिए कैसे-
1/6
5 साल के लिए डिपॉजिट होती है रकम
2/6
ऐसे होगी 12 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. अगर आप इतनी रकम को इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 5 सालों में 8.2% के हिसाब से आपको 12,30,000 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. हर तिमाही पर ₹61,500 ब्याज के तौर पर क्रेडिट होंगे. इस तरह 5 साल बाद आपको कुल ₹42,30,000 मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.
TRENDING NOW
3/6
टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा
4/6
कौन कर सकता है निवेश
5/6
एक्सटेंशन भी करवा सकते हैं
6/6