Money Tips for 2025: अच्छा कमाकर भी नहीं बचा पाएंगे फूटी कौड़ी, अगर नए साल पर भी नहीं छोड़ीं ये 5 आदतें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 31, 2024 10:22 AM IST
जिंदगी में आपको अब तक जो कुछ भी मिला है, उसके पीछे आपकी मेहनत और तमाम छोटी-बड़ी आदतें जिम्मेदार होती हैं. आपकी आदतें आपको बुलंदियों पर भी पहुंचा सकती हैं और अर्श से फर्श पर भी ला सकती हैं. अगर आप खुद को आने वाले समय में अमीर देखना चाहते हैं तो नए साल 2025 (New Year 2025) में अपनी गलत आदतों को छोड़ने और नई आदतों को अपनाने का संकल्प लें. यहां जानिए वो 5 हैबिट्स जो आपको अमीर बनने से रोकती हैं. अगर आपने इनको नहीं छोड़ा तो आप चाहे कितना कमा लें, एक फूटी कौड़ी नहीं बचा पाएंगे.
1/5
सेविंग्स न करने की आदत
अगर आपके खर्च बेतहाशा हैं और आपकी पूरी इनकम महीने के अंत तक खत्म हो जाती है और आप कुछ भी बचत नहीं कर पाते हैं, तो आपको इस आदत को सुधार लेना चाहिए. वरना आने वाले समय में आपके लिए बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. बचत के मामले में 50-30-20 का रूल फॉलो करें और हर हाल में अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा बचाएं.
2/5
इन्वेस्टमेंट न करने की आदत
तमाम लोग पैसा बचा तो लेते हैं, लेकिन वो अकाउंट में पड़ा रहता है और फिर अचानक से कहीं खर्च हो जाता है और वो फिर से खाली. अगर आपके जीवन में भी ये क्रम बना रहता है, तो नए साल पर इसे बदल दें. हर महीने इनकम से 20 फीसदी रकम को बचाने के बाद इसे कहीं पर निवेश करें. निवेश आप अलग-अलग स्कीम्स में करें. साथ ही निवेश के मामले में अनुशासित रहें. निवेश ही वो जरिया है जो आपकी रकम को समय के साथ तेजी से बढ़ा सकता है.
TRENDING NOW
3/5
शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेना
आज के समय में बैंक में आपको लोन की सुविधा मिल जाती है, लेकिन इसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, शौक पूरे करने के लिए नहीं. मकान के लिए, एजुकेशन के लिए, बिजनेस बढ़ाने के लिए या फिर किसी इमरजेंसी में अगर आप लोन लेते हैं तो ये आपकी जरूरत है, लेकिन अगर आप शॉपिंग के लिए, घूमने-फिरने के लिए, महंगा स्मार्टफोन वगैरह खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो ये फिजूल खर्च है. इस खर्च को रोकिए. नए साल में ये संकल्प लीजिए कि आप इस तरह के फिजूल खर्चों पर लगाम लगाएंगे.
4/5
अमीर होने का शो ऑफ
अमीर होने और दूसरों को अमीर दिखाने में बहुत बड़ा फर्क है. आजकल लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसों को महंगी शराब, पार्टी, स्मोकिंग, महंगे रेस्त्रां में जाना, ऑनलाइन गेम्स, डिस्क, ब्रांडेड शॉपिंग आदि में तमाम पैसे खर्च करते हैं, जिन्हें वो आसानी से बचा सकते हैं. अगर इन पैसों को बचाकर वो सही जगह पर निवेश करें तो आने वाले कुछ सालों में वो वास्तव में दौलतमंद बन जाएंगे, किसी को अमीर बनकर दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इसलिए अगले साल अमीरी के इस शो ऑफ की आदत को हमेशा के लिए गुडबाय बोल दें. अगर आपने समय रहते ये आदत नहीं छोड़ी तो आने वाले समय में आपको बहुत पछताना पड़ सकता है.
5/5